पुलिस की गिरफ्त में आए महादेव सट्टा ऐप के बुकी, जानकारी दे रहे हैं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार
झांसी में इंटरनेशनल सट्टा ऐप महादेव के चार गुर्गों को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से लैपटॉप समेत कई भारी संख्या में मोबाइल फोन भी मिले हैं। फ्रेंचाइजी की तरह चल रहे सट्टा नेटवर्क में बुकी वाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल कर रहे थे। बुकिंग न हो
.

कोतवाली में सट्टा खिलाने के आरोपी

इंटरनेशनल सट्टा गैंग के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार
दुबई से संचालित हो रहे इंटरनेशनल सट्टा ऐप महादेव की झांसी में फ्रेंचाइजी चला रहे चार बुकी को स्वाट टीम और शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका नेटवर्क तोड़ने की कोशिश की है। हालांकि, सट्टा अभी इस गैंग में अनगिनत लोगों के जुड़े होने की बात कही जा रही है।
शुक्रवार को एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि स्वाट और कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पशुपति कॉलोनी के मकान नंबर B/25 में महादेव ऐप और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सट्टे की लाइव बुकिंग की जा रही है। इस पर टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मकान में छापा मारा।

जहां से पुलिस ने सुदीप यादव पुत्र नंदकिशोर यादव, निवासी भ्यौरा घाट थाना मोठ झांसी, मनोज केवट पुत्र लखन लाल, निवासी बिजौली थाना प्रेमननगर झांसी, शिवम यादव पुत्र संजय यादव, निवासी दतिया गेट बाहर थाना कोतवाली झांसी और नितिन सिंह यादव पुत्र बान सिंह यादव, निवासी भ्यौरा घाट थाना मोठ झांसी को गिरफ्तार कर लिया।
चारों आरोपी दुबई से चल रहे महादेव सट्टा ऐप की फ्रेंचाइजी की तरह काम कर रहे थे और पूरे जिले में अपना नेटवर्क बना लिया था। अब पुलिस उनके नेटवर्क को तलाशने में जुटी है।
चार आरोपियों के पास मिले 20 मोबाइल
सट्टा सेंटर बने मकान पर दबिश देने पहुंची पुलिस को वहां से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिले हैं। इनमें एक लैपटॉप, 20 स्मार्ट
मोबाइल फोन, 24 ATM कार्ड, 7 बैंक पासबुक, 6 चेकबुक, 1 वाईफाई राउटर, 1 एडेप्टर, लेनदेन के हिसाब का 2 रजिस्टर और 1 डायरी, 35,500 रुपए और 2 बाइक शामिल हैं। शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इन्हीं गैजेट के जरिए अपना सट्टा नेटवर्क चला रहे थे। जिसमें जिले और बाहर के कई लोग जुड़े हैं।
विदेश से झांसी तक ऐसे फैला सट्टा नेटवर्क…
विदेश से ऐप कंट्रोल कर रहा एडमिन निशांत यादव रोलेक्स
पुलिस की पूछताछ और तफ्तीश में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि ऐप को ऑपरेट करने वाला निशांत यादव उर्फ रोलेक्स विदेश में रहकर ऐप को कंट्रोल कर रहा है।
यहां झांसी में उसके मिनी एडमिन के रूप में गुजेंद्र यादव उर्फ दाऊ, निवासी बिजौली थाना प्रेमननगर झांसी, नीरज वर्मा, निवासी नरिया बाजार थाना शहर कोतवाली झांसी, मोहित सोनी उर्फ चमन, निवासी दीक्षित बाग थाना शहर कोतवाली झांसी समेत कई गुर्गे काम कर रहे हैं, जो सट्टे का नेटवर्क फैलाने के लिए अन्य को भी जोड़े हुए हैं। यही लोग सट्टा खेलने वालों को आईडी-पासवर्ड उपलब्ध कराते हैं।
निशांत के गुर्गे वाट्सएप ग्रुप में जोड़ते हैं ग्राहक
महादेव ऐप को विदेश से कंट्रोल कर रहे निशांत यादव उर्फ रोलेक्स में झांसी और आसपास के इलाकों में अपने मिनी एडमिन का पूरा नेटवर्क बनाया हुआ है। ये मिनी एडमिन पहले वाट्सएप ग्रुप बनाते हैं, फिर सट्टा खेलने वालों से कॉन्टेक्ट कर उन्हें ग्रुप में जोड़ लेते हैं। इसके बाद इन्हीं ग्रुप में सट्टा लगाने की जानकारी अपडेट करते रहते हैं।
वाट्सएप पर देते हैं आईडी-पासवर्ड
जब कोई पहली बार इन सट्टा माफियाओं से वाट्सएप ग्रुप पर जुड़ता है तो उन्हें विश्वास में लेने के लिए, पहले सट्टे में पैसा जीतने वालों के हवाले कर दिया जाता है, जो ग्रुप पर अपने सट्टे के ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉर्ट नए शिकार को फंसाने के लिए ग्रुप पर शेयर करते हैं। इसके बाद उन्हें QR कॉर्ड देकर ऐप पर
जीतने वालों के हवाले कर दिया जाता है, जो ग्रुप पर अपने सट्टे के ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉर्ट नए शिकार को फंसाने के लिए ग्रुप पर शेयर करते हैं। इसके बाद उन्हें QR कॉर्ड देकर ऐप पर लॉगइन के लिए आईडी और पासवर्ड मिनी एडमिन और बुकी उपलब्ध करा देते हैं। ग्रुप पर ही पैसे का लेनदेन होता है।
हर दस मिनट से पहले फसाते हैं शिकार
पुलिस ने बताया कि सट्टा ऐप लाइव चलता है। जिसमें बुकी और मिनी एडमिन को हर दस मिनट से बुकिंग करनी होती है। यदि 10 मिनट तक कोई बुकिंग नहीं होती तो एडमिन वेबसाइट बंद कर देता है। ऐसे में इसे एक्टिव रखने के लिए झांसी में बुकी लगातार लोगों को जीतने का लालच देकर बुकिंग कराते हैं।
इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि अकेले क्रिकेट या कोई इंटरनेशनल गेम पर ही सट्टा नहीं लगाया जा रहा बल्कि, हर उस गेम पर सट्टे की बुकिंग हो रही है, जो मोबाइल पर खेला जाता है।