जमशेदपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कार्रवाई करती विभाग की टीम।
- एनजीटी के आदेश पर खनन विभाग की कार्रवाई
एनजीटी के आदेश पर पर्यावरण विभाग व खनन विभाग की टीम ने सोमवार को सुवर्णरेखा नदी के चांडिल गौरी घाट का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अवैध बालू के खनन के प्रमाण मिले। अवैध खनन करने वाले ड्राम की सहायता से नाव बनाते हैं और नदी के अंदर से बालू निकाल कर किनारे पर लाते हैं। इस तरह के चार नाव बरामद कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। एनजीटी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दायर किया है।
स्वत: सुनवाई करते हुए एनजीटी ने झारखंड प्रदूषण नियंत्रण