Four accused of looting in Madhupur arrested | मधुपुर में लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार: अलग-अलग जगह से पकड़े गए आरोपी, लूटे गए सिम का इस्तेमाल साइबर क्राइम में भी करते थे – Deoghar News


कुंदन दास और भोला सिंह को नावाडीह से गिरफ्तार किया गया। मनोज दास को पोखरी यातरी से और चंदन दास को लेड़वा के महुआडाबर मोड़ से पकड़ा गया।

देवघर जिले के मधुपुर क्षेत्र में राहगीरों से चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई बेलपाड़ा रोड पर हुई हालिया लूट की घटना के बाद की गई है।

.

इस घटना में मेराज अंसारी नामक युवक से दिनदहाड़े मोबाइल और 2000 रुपए नगद लूट लिए गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एक चाकू और एक पंच बरामद

कुंदन दास और भोला सिंह को नावाडीह से गिरफ्तार किया गया। मनोज दास को पोखरी यातरी से और चंदन दास को लेड़वा के महुआडाबर मोड़ से पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक चाकू, एक पंच, दो अपाची बाइक और 700 रुपए नगद बरामद किए हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अपराधी लूटे गए मोबाइल और सिम का इस्तेमाल साइबर क्राइम में भी करते थे। इनकी गिरफ्तारी से इलाके में दहशत फैलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *