गया में नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने 15 करोड़ 66 लाख की लागत से बनी 102 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री और नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान भीड़ की ओर से बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, प्रेम कुमार जैसा
.
पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने इसे ‘कार्यक्रम को हाईजैक करने की कोशिश’ बताया। उन्होंने कहा, “मंत्री के समर्थकों को ऐसा नहीं करना चाहिए था, इससे एकता में दरार पड़ती है।
दरअसल, कार्यक्रम नगर निगम परिसर में हुआ। निगम के जनप्रतिनिधियों की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि जिन योजनाओं को उन्होंने बोर्ड में पास कराया, उन्हें लागू करने का क्रेडिट लेने राज्य सरकार आ धमकी। मौके पर मौजूद एक पार्षद का तंज था कि हमने नींव रखी, वो फीता काटने आ गए।

नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने 102 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
टेंडर पर तकरार, जवाब गोलमोल
शिलान्यास और उद्घाटन में 102 योजनाएं हैं, लेकिन क्या सभी का टेंडर हो चुका है ? इस सवाल पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि “प्रक्रिया में है, जल्द होगा। शहर और अंदर की सड़कों में लगने वाले जाम को लेकर पूछे गए सवाल पर भी उन्होंने कहा कि इस पर भी काम होगा। गया को स्मार्ट सिटी बनाने के सवाल पर जब पूछा गया कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के बिना स्मार्टनेस कैसे आएगी, तो मंत्री ने कहा कि STP पर भी प्राथमिकता से काम होगा। काम चल रहा है। इसे भी धरातल पर उतारा जाएगा।
इसके बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने मंच से पार्षदों की खूब तारीफ की। उन्हाेंने कहा कि जनता का पहला सेवक पार्षद होता है। इस दौरान मेयर गणेश पासवान ने निगम प्रतिनिधियों का भत्ता बढ़ाने की मांग रख दी।