स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गाय व्हिटल ने साल 1993 में जिम्बाव्बे के लिए अपना डेब्यू किया था। आखिरी इंटरनेशनल साल 2003 में खेला।
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर गाय व्हिटल तेंदुए के हमले के बाद तेंदुए के हमले के बाद घायल हो गए। व्हिटल पर यह हमला जिम्बाब्वे के बफेलो रेंज में हुआ। जहां से उन्हें फ्लाइट से हरारे ले जाना पड़ा और उनकी हरारे में इमजेंसी सर्जरी हुई।
यह जानकारी व्हिटाल की पत्नी हन्ना स्टूक्स व्हिटाल ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए दी। स्टूक्स ने गाय व्हिटल की एक फोटो पोस्ट किया और मेडिकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनका इलाज किया। स्टूक्स ने यह भी बताया कि हमले के दौरान व्हिटाल का काफी में खून बह गया था।
ट्रेकिंग के दौरान हमला हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाय व्हिटल ट्रेकिंग पर थे, जिस दौरान उनपर तेंदुए ने हमला किया। सोशल मीडिया पर खून से लथपथ गाय व्हिटल का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।
तेंदुए के हमले के बाद गाय व्हिटल।
गाय व्हिटल का इंटरनेशनल करियर
गाय व्हिटल ने साल 1993 में जिम्बाव्बे के लिए अपना डेब्यू किया था। आखिरी इंटरनेशनल साल 2003 में खेला। इस खिलाड़ी ने 46 टेस्ट और 147 वनडे में जिम्बाव्बे किया। टेस्ट फॉर्मेट में गाय व्हिटल के नाम दोहरा शतक दर्ज है। इस बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में 2207 रन बनाए, जबकि वनडे में 2705 रन दर्ज हैं। टेस्ट में व्हिटल के नाम 4 शतक है।
क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें
उसैन बोल्ट ICC टी-20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर बने:कहा-अमेरिका में क्रिकेट का आना बड़ी बात, निश्चित रूप से वेस्टइंडीज को सपोर्ट करूंगा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ओलिंपिक लिजेंड उसैन बोल्ट को आगामी ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया है। टी-20 वर्ल्ड जो 1-29 जून 2024 तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर