हजारीबाग पुलिस की जांच में खुलासा हजारीबाग के पूर्व एसडीओ का था अफेयर
हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास में उनकी पत्नी के जलकर मरने की घटना के अनुसंधान में 30 से अधिक गवाहों का बयान पुलिस ने दर्ज किया है। इसमें एसडीओ के परिवार और रिश्तेदार, मृतका अनीता के मायके से जुड़े रिश्तेदार, एसडीओ के मित्र व उनके
.
इस पूरे बयान में जो निष्कर्ष पुलिस ने पाया है उसमें एसडीओ का किसी महिला के साथ अफेयर होने के कारण दोनों पति-पत्नी में विवाद होता था। इस विवाद में अशोक कुमार के पक्ष से उनके पिता दुर्योधन साव और अन्य परिवार का खड़ा हो जाना शामिल है। इस संबंध में पुलिस ने 36 पेज की केस डायरी कोर्ट को उपलब्ध करा दी है।
पत्नी अनीता के साथ हजारीबाग के पूर्व एसडीओ
जांच में इन बातों का खुलासा
पुलिस की जांच में पाया गया है कि घटना एसडीओ आवास के पीछे स्टोर रूम के दरवाजे के पास घटी थी। जहां एक लीटर का तारपीन तेल की खाली बोतल,माचिस और अनीता के जले हुए कपड़े बरामद हुए थे। घटनास्थल से बरामद सभी साक्ष्यों को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया गया है। सबसे महत्वपूर्ण चीज जो पुलिस को हाथ लगी है, उसमें यह है कि 16 अगस्त 2024 से एसडीओ आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग नहीं हो रही थी। आखिर यह रिकॉर्डिंग क्यों बंद थी या फिर किसी योजना के तहत इसे बंद किया गया ?
पुलिस की जांच के मुताबिक घटना के दिन गेट पर तैनात गृह रक्षक जमुना महतो ने अनिता कुमारी के शरीर में धधकती आग को कंबल ओढ़ा कर बुझाया था। इस दौरान वह वह बार-बार उससे यही बोल रही थीं कि मैं नहीं बचूंगी, मेरा बाबू से मिलवा दो। एसडीओ आवास में पदस्थापित आरक्षी बालमुकुंद, चालक रोहित व सन्नी और बॉडीगार्ड सुरेन्द्र ने भी यही दोहराया।
रांची के देवकमल अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत
गिरिडीह सदर सीओ रहते शुरू हुआ अफेयर
मृतका अनिता की भाभी बीणा देवी और बहन गीता ने बयान में कहा है कि अनीता की शादी अशोक से 2011 में हुई थी। तब अशोक रोजगार सेवक थे। अशोक ने फोर्थ जेपीएससी निकाला था। उनकी पहली पोस्टिंग सीओ के पद पर सदर अंचल गिरिडीह में हुई थी। वहीं एक महिला कर्मी से इनका अफेयर हो गया। इसका विरोध करने पर उन्होंने अनिता के साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू कर दिया और अंत अनीता की मौत से हुआ। इधर, पुलिस एसडीओ का पूरे एक साल का सीडीआर निकालने की तैयारी में है।
बच्चों ने भी कहा- मां-पापा में होती थी लड़ाई
सीडब्ल्यूसी की पायल सिन्हा और मुन्ना पांडेय ने एसडीओ के पुत्र किसलय उर्फ टिटू और उनकी बेटी आरोही उर्फ लाडो का भी बयान दर्ज किया है। बच्चों ने बताया है कि घटना के वक्त वे कमरे में मां के बेड पर सोए हुए थे। अचानक मम्मी का चिल्लाने की आवाज आई।
बाहर निकला तो देखा की मम्मी जल रही है । पहले भी मम्मी -पापा में कई बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था और घटना की रात भी मम्मी पापा में लड़ाई हुई थी। वहीं अशोक के मित्र विष्णुगढ़ बीडीओ अखिलेश कुमार से भी पूछताछ हुई।