Former Sarpanch dies in collision of two bikes: Family members allege that the bike was deliberately hit due to election rivalry | दो बाइक की भिड़ंत, पूर्व सरपंच की मौत: परिजनों का आरोप- चुनावी रंजिश के चलते जानबूझकर टक्कर मारी – Shivpuri News


शिवपुरी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पटेवरी-डोंगरपुर रोड़ पर दो बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो बाइक सवार घायल हो गए थे। इनमें से एक बाइक सवार घायल पूर्व सरपंच को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टर ने पूर्व सरपंच को मृत घोषित कर दिया। अस्पत

.

जानकारी के मुताबिक खरई जालिम पंचायत का पूर्व सरपंच गोपाल यादव निवासी वालापुर बाइक पर सवार होकर पटेवरी-डोंगरपुर गांव से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान वालापुर गांव के रहने मेघ सिंह यादव की बाइक पूर्व सरपंच की बाइक से टकरा गई थी। हादसे में पूर्व सरपंच गोपाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन गोपाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले पूर्व सरपंच गोपाल यादव ने दम तोड़ दिया।

पूर्व सरपंच के भांजे से इस घटना को साजिश बताया। लोकेन्द्र यादव का कहना है, उसके मामा गोपाल यादव की गांव के रहने वाले मेघ सिंह यादव के साथ चुनावी रंजिश चल रही थी। आज मौका पाकर मेघ सिंह, उसके मामा गोपाल यादव की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *