Former Pradhan dies in bus accident | बस की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत: ब्रेक फेल होने से बाइक और ई-रिक्शा को मारी टक्कर, कई लोग घायल – Shamli News

शामली के थाना भवन थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में पूर्व प्रधान की मौत हो गई। घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

.

आप को बता दे कि थानां भवन थानां क्षेत्र के जलालाबाद में रोडवेज बस के पावर ब्रेक फेल होने से बस के आगे चल रही बाइक और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से बाइक पर सवार पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

शामली की ओर से आ रही रोडवेज बस ने जलालाबाद पुलिस चेक पोस्ट के निकट बने बस स्टैंड पर कुछ सवारियों को उतारा। जबकि कुछ सवारियों को बस में चढ़ाकर जैसे ही आगे बढ़ी गंगोह चौराहे के निकट अचानक रोडवेज बस के पावर ब्रेक और पावर सिस्टम फेल हो गया। इस दौरान ड्राइवर ने बस को रोकने का प्रयास किया। परंतु ब्रेक नहीं लग सकी। जिस कारण एक बाइक और एक ई रिक्शा बस की चपेट में आ गए। बस की टक्कर लगने से ई रिक्शा पलट गई। जबकि बाइक पर सवार पूर्व प्रधान आसिफ (44) पुत्र शमशाद और झिंझाना निवासी आसिफ पुत्र इकराम बस की चपेट में आ गए।

बस की चपेट में आने से बाइक और ई-रिक्शा कई मीटर तक घसीटते चले गए। पूर्व प्रधान आसिफ की मौके पर मौत हो गई है। जबकि बाइक पर सवार उनके साथी आसिफ निवासी झिंझाना गंभीर रूप से घायल हो गया। ई-रिक्शा चालक ने ई-रिक्शा पलटने से पूर्व कूद कर जान बचाई। बस रुकने के तुरन्त बाद किसी अप्रिय घटना के मद्देनजर बस ड्राइवर और कंडक्टर भाग कर जलालाबाद पुलिस चौकी में घुसकर अपनी जान बचाई। पूर्व में भी रोड पर अतिक्रमण होने के कारण कई एक्सीडेंट की घटना हो चुकी है।

घटना के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस का काफी देर तक इंतजार किया। लेकिन मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई। पुलिस घायल एवं मृतक को पुलिस जीप में लेकर थाना भवन चिकित्सालय पहुंची। इस दौरान दिल्ली सहारनपुर हाईवे के दोनों और वाहनों का काफी लंबा जाम लग गया।

मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक पहुंचे। रोड पर मृतक का खून पडा देखकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत कर्मचारी को निर्देश देकर रोड़ की सफाई के लिए पानी का टेंगर भेजवाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *