सहरसा में शनिवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन मेडिकल कॉलेज की जमीन का जायजा लेने पहंचे। मेडिकल कॉलेज के लिए गोबरगढ़ा से अच्छी जगह कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज बनाने का निर्णय लिया है। गांधी मैदान से इसकी घोषणा की गई थी।
.
पूर्व सांसद ने कहा कि कोई इसे सौर बाजार तो कोई पतरघट ले जाने की बात कह कर भटकाने की कोशिश नहीं करें। उन्होंने शिक्षा सचिव एस सिद्धार्थ को शिलान्यास की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही म्यूजिक कॉलेज, डिग्री कॉलेज, स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, स्टेडियम की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां 19 एकड़ जमीन उपलब्ध है। इसी पर कैंसर रिसर्च संस्थान और मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हो। पूर्व सांसद ने कहा कि एक टीम स्थल चयन के लिए आई थी।