मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने बुधवार शाम शहर के बाइपास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद, पानी और बिजली की जरूरत है। लेकिन समय पर खाद नहीं मिल रही है।
.
पूर्व विधायक बोले- खाद-पानी, बिजली उपलब्ध कराई जाए
हम देख रहे हैं कि जहां भी सोसाइटी है। खासकर के हनुमना विपणन और मऊगंज विपणन केंद्र पर हजारों लोगों की लाइन लग रही है। खाद अल्प मात्रा में है। जिससे मारामारी मची है। लग रहा है कि लट्ठ चल जाएंगे। साथ ही जो सोसाइटी में खाद है। वह नकली खाद है। कई किसानों ने मुझसे शिकायत की है कि नकली खाद घुल नहीं रही है। यहां तक की जो खाद लेकर गए हैं। वे किसान बोनी नहीं कर रहे है।
कई लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने की बात कही है। 25 दिन से ट्रांसफार्मर जले हैं। ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहे हैं। जिसके कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। पलेवा नहीं हो पा रहा है। अतः आप सबके माध्यम से शासन और प्रशासन से मैं विशेष अनुरोध करना चाहता हूं कि इस समय जहां खाद की अत्यंत आवश्यकता है। जहां पानी की आवश्यकता है।
जहां बिजली की आवश्यकता है। वहां किसानों को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आंदोलन के लिए मजबूरन हम लोग बाध्य होंगे। यही बात कहने के लिए आप सबके माध्यम से मैं शासन प्रशासन को आगाह करना चाहता हूं।