मुजफ्फरनगर में फर्जी कंपनी से जुड़े मामले में पूर्व बसपा विधायक शाहनवाज राणा की जमानत अर्जी पर आज भी सुनवाई नहीं हो सकी। विशेष अदालत एमपी/एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने इस मामले की सुनवाई 3 जनवरी तक स्थगित कर दी है। अभियोजन पक्ष की
.
शाहनवाज राणा की मुश्किलें तब बढ़ी थीं जब पूर्व सांसद कादिर राणा की राणा स्टील फैक्ट्री पर जीएसटी छापे की कार्रवाई की गई थी। इस छापे के दौरान फैक्ट्री में टीम पर हमला किया गया था और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए थे। पुलिस ने इस मामले में शाहनवाज राणा समेत अन्य आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया था। हालांकि, इस मामले में शाहनवाज राणा को जमानत मिल गई थी।

इसी दौरान सिविल लाइन थाना में शाहनवाज राणा के बेटे के खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज हुआ, जो फर्जी कंपनी से संबंधित था। पुलिस ने इस मुकदमे में शाहनवाज राणा को मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए धारा 120बी के तहत आरोपी बनाया था। इस कारण पहले मिल चुकी जमानत के बावजूद शाहनवाज राणा को रिहाई नहीं मिल पाई।
अब इस मामले में शाहनवाज राणा की ज़मानत अर्जी पर सुनवाई कल यानी 3 जनवरी को होगी। अदालत का निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि शाहनवाज राणा को इस मुकदमे में राहत मिलती है या नहीं। फर्जी कंपनी से जुड़े इस मामले में उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं और अब देखना होगा कि अदालत इस पर क्या निर्णय लेती है।