Former MLA of Sujanpur remarks CM Sukhu celebration | सुजानपुर के पूर्व MLA का CM सुक्खू पर हमला: झूठी गारंटियों-फर्जी वादों का लगाया आरोप बोले- कांग्रेस ने जश्न कार्यक्रम से दूरी बनाई – Sujanpur News


सुजानपुर के पूर्व MLA राजेंद्र राणा

सुजानपुर के पूर्व MLA राजेंद्र राणा ने सुक्खू सरकार के दो साल पूरे होने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर में आयोजित जश्न को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में कांग्रेस की केंद्रीय लीडरशिप के एक भी नेता का नाम निमंत्रण पत्र में नहीं होना स्

.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आए दिन दिल्ली जाकर कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं को इस जश्न समारोह का न्योता देते रहे लेकिन कांग्रेस की लीडरशिप ने इस समारोह से दूरी बना ली।

“राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की हुई फजीहत”

राणा ने आरोप लगाया कि झूठी गारंटियों के चलते प्रदेश की जनता को ठगा गया है और इसी वजह से कांग्रेस आलाकमान समारोह से कन्नी काट रहा है। उनका कहना है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेता नहीं चाहते कि उन्हें इस जश्न में आकर जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़े। राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस की केंद्रीय लीडरशिप का यह मानना है कि सुक्खू सरकार की झूठी गारंटियों की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की फजीहत हुई है।

“गारंटियों के नाम पर जनता से छलावा” राणा ने सरकार पर विकास कार्यों में विफल रहने और चुनावी वादों को पूरा न करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, प्रदेश की 18 साल से ऊपर की महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने का वादा अभी तक अधूरा है। साथ ही एक साल में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का दावा भी पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है। विकास के नाम पर एक भी उपलब्धि जनता के पास गिनाने के लिए नहीं है और झूठ बोलने के एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड मुख्यमंत्री कायम कर रहे हैं।

पूर्व MLA ने यह भी कहा कि दो साल पूरे होने के बाद भी सुक्खू सरकार के पास जश्न मनाने लायक कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता को सिर्फ गारंटियों के नाम पर छलावा दिया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *