राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री रोहिताश्व शर्मा के बेटे विकेश शर्मा का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार बहरोड़ के पैतृक गांव खरखड़ा में किया गया।
.
विकेश शर्मा काफी समय से बीमार चल रहे थे और सात दिन पहले ही उन्हें जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका निधन ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ है। पूर्व मंत्री के एक बेटे, राजेश की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पिछले पांच साल में दोनों बेटों का निधन बीमारी के कारण हुआ है।
विकेश का शव जयपुर से शाम करीब 5 बजे बहरोड़ पहुंचा, जहां गर्ल्स स्कूल के पास उनके मकान पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद शव को पैतृक गांव खरखड़ा लाया गया, जहां श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, जयपुर के पूर्व सांसद सुभाष मेहरिया, पूर्व विधायक बलजीत यादव, नप सभापति सीताराम यादव, उपसभापति विक्रम सिंह यादव, पूर्व प्रधान नंदराम ओला, पूर्व सरपंच नरेश यादव, एडवोकेट हुकमचंद शर्मा, संजय शर्मा, जितेंद्र यादव, एडवोकेट दाताराम यादव, राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
जयपुर में निजी स्कूल चलात थे विकेश
विकेश शर्मा जयपुर में एक निजी स्कूल चलाते थे। उनकी पत्नी भारती शर्मा ने पिछले विधानसभा चुनाव में थानागाजी से बीजेपी का टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। उनके एक बेटी है।