बिहार की राजनीति में पूर्व IPS शिवदीप लांडे की एंट्री हो गई है। विधानसभा चुनाव से 7 महीने पहले उन्होंने पॉलिटिकल पार्टी बनाई है। पार्टी का नाम हिंद सेना रखा है। पार्टी सिंबल में खाकी बैकग्राउंड में बना त्रिपुंड है।
.
पूर्व IPS शिवदीप लांडे आईजी पद से इस्तीफा देने के बाद आज मंगलवार को पटना में मीडिया से बात की। उन्होंने घोषणा की है कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा, ‘बिहार का युवा बदलाव चाहता है। कई राजनीतिक पार्टियों की ओर से मुझे राज्यसभा भेजने, मंत्री और मुख्यमंत्री फेस बनाने का ऑफर दिया गया है।’

यह तस्वीर शिवदीप लांडे ने 29 जनवरी 2025 को फेसबुक पोस्ट किया था। हिंद सेना के पोस्टर में यही निशान बना हुआ है।
19 सितंबर 2024 को लांडे ने इस्तीफा दिया था
शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था। इस्तीफा देने के पहले शिवदीप पूर्णिया में बतौर IG के पद पर तैनात थे। पूर्णिया में 6 सितंबर को पूर्णिया रेंज के IG पद का चार्ज लिया था। इस्तीफे के तुरंत बाद इनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था।
इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि शिवदीप अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे, लेकिन अब शिवदीप का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इस्तीफे की पेशकश के बाद विभाग ने शिवदीप को ट्रांसफर कर तत्काल मुख्यालय बुला लिया था। मुख्यालय में उन्हें IG प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई। उनकी जगह राकेश राठी को पूर्णिया का IG बनाया गया। महाराष्ट्र के रहने वाले शिवदीप लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामनराव लांडे है। वह 2006 बैच के IPS अधिकारी हैं।

13 जनवरी को राष्ट्रपति ने मंजूर किया था इस्तीफा
IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा 117 दिनों के बाद मंजूर किया गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 जनवरी 2025 को शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर किया। 14 जनवरी को देर शाम गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया था।

इस कारण बिहार में चर्चित हुए थे शिवदीप लांडे
दुपट्टा ओढ़कर घूसखोर पुलिस कर्मी को पकड़ा था
जनवरी 2015 में शिवदीप पटना के डाक बंगला चौराहे पर घूस मांग रहे इंस्पेक्टर सर्वचंद को फिल्मी अंदाज में दुपट्टा ओढ़कर पकड़ने के मामले में चर्चा में आए थे। यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सर्वचंद पर आरोप था कि वह पटना के दो व्यापारी भाइयों से एक पुराने केस को खत्म करने के लिए पैसे मांग रहे थे। इन दोनों भाइयों ने इसकी जानकारी तत्कालीन एसपी शिवदीप लांडे को दी।
इसके बाद लांडे भेष बदलकर टी-शर्ट पहने और सिर पर दुपट्टा लपेटे इंस्पेक्टर सर्वचंद का डाक बंगला चौराहे पर इंतजार करने लगे। सर्वचंद जैसे ही घूस का पैसा लेने के लिए वहां पहुंचे, शिवदीप ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। हालांकि, सबूतों के अभाव में थोड़ी ही देर में सर्वचंद्र को छोड़ भी दिया गया।

ये तस्वीर 2015 की है। शिवदीप लांडे पटना के एसपी रहते हुए घूस मांग रहे यूपी के इंस्पेक्टर सर्वचंद को दुपट्टा ओढ़कर पकड़ा था।