यह तस्वीर चेतन शर्मा सहित अन्य लोगों की है।
लखनऊ में अगले साल होने वाली शानी’ज ट्रॉफी के ब्रांड एंबेसडर पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा बनाए गए हैं। इस इंडिया प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले अगले साल 14 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक खेले जाएंगे।
.
विजेता टीम को मिलेंगे 5 लाख रुपए
आयोजन सचिव सुमित शुक्ला ने बताया कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को पांच लाख जबकि उपविजेता टीम को तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जायेगी। अखिल भारतीय स्तर के इस टूर्नामेंट में एसबीआई, एनईआर रेलवे के साथ यूपी, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे कई राज्यों की टीमों को खेलने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) व क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने अनुमति प्रदान की है जिनके सहयोग से यह टूर्नामेंट कराया जाएगा।
रणजी और पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर भी खेलेंगे आयोजको ने कहा कि 25 ओवर के इस लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट में पूर्व अंतरराष्ट्रीय और रणजी क्रिकेटर राजधानी लखनऊ में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जाएंगे। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा कि अगर हम शीशमहल क्रिकेट की तुलना में 25 फीसदी भी सफल रहते है तो नए क्रिकेटर के लिए ये एक बड़ा प्लेटफार्म साबित होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा ने बताया कि इस तरह का आयोजन खिलाड़ियों को नई ऊंचाई देगा। इस बारे में सोनी क्रिकेट अकादमी के सचिव दिव्य नौटियाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लखनऊ में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही नई प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा।