Former health minister’s supporter shot dead | पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के समर्थक की गोली मारकर हत्या: बाइक सवार अपराधियों ने सीने में मारी 4 गोली, 26 दिन पहले हुई थी शादी – Jamshedpur (East Singhbhum) News

आलोक के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर बाइक सवार चार अपराधियों ने उसे गोली मार दी।

जमशेदपुर में बुधवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 में हुई। अपराधियों ने आलोक को सीने में चार गोली मारी। घटना को अंजाम देने के ब

.

आलोक के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर बाइक सवार चार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। आलोक अपनी बुलेट बाइक से बाजार से फूल और दूध लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मारी। एक गोली उसके पैर में लगी तो वह बुलेट के साथ जमीन पर गिर पड़ा। वह उठकर भागा और अपने एक पड़ोसी के घर में जा घुसा।

आलोक कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था

यहां पीछा करते हुए अपराधी पहुंचे और उसके सीने में गोली मार दी। इसके बाद अपराधी भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से आलोक को तुरंत टीएमएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आलोक कुमार उर्फ मुन्ना कांग्रेस पार्टी से जुड़ा था और टाइगर क्लब नाम की एक संस्था भी चलाता था।

आलोक पर भी कदमा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। (फाइल)

आलोक पर भी कदमा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। (फाइल)

पुलिस ने घटनास्थल से खोखा किया बरामद घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल से पुलिस ने खोखा और मृतक की बाइक बरामद की है। आलोक की हत्या में छोटू बच्चा का नाम सामने आ रहा है। हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। वैसे पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है और अपराधियों की धर पकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है।

काली पूजा विसर्जन के दौरान हुआ था विवाद

बीते चार नवंबर को काली पूजा विसर्जन के दौरान मारपीट हुई थी। इस दौरान आलोक के भाई मनोज भगत के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था। मनोज भगत ने शिकायत में बताया था कि काली पूजा विसर्जन के दौरान छोटू बच्चा, आकाश सिंह, नरेश सिंह समेत 10–15 लोगों ने घेर लिया मारपीट शुरू कर दी। छोटू बच्चा ने भाई आलोक पर हथियार तान दिया। बीच बचाव में मारपीट हुई थी।

घटनास्थल पर लगी आलोक की बाइक।

घटनास्थल पर लगी आलोक की बाइक।

रेकी कर दिया घटना को अंजाम अपराधियों ने आलोक की हत्या पूरी रेकी कर की है। अपराधियों को पता था कि आलोक रोज सुबह बाजार दूध और फूल लेने जाता था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे आलोक की हत्या की गई। आलोक के घर के पास गली में ही चारों अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे। आलोक पर भी कदमा थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *