पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में सभी व्यवस्था, अव्यवस्था में बदल चुकी है। आयुष्मान कार्ड का लाभ एक भी मरीज को नहीं मिल रहा है। सरकार ने एक साल से अस्पतालों का कोई भुगतान नहीं किया है। हमारी सरकार में 24 घंटे में भुगतान
.
उन्होंने कहा कि मुझे युवा, महिला, मजदूर, किसान सभी संगठन के लोग आमंत्रित कर रहे हैं। मैं सभी संगठनों के सम्मेलन में शामिल होता रहूंगा। भूपेश ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में किसान टोकन लेकर भी धान नहीं बेच पाएंगे। सरकार ने राइस मिलर को एक साल से भुगतान नहीं किया। सौर ऊर्जा, रेडी टू ईट सब बदहाल हो गया है।
भूपेश ने कहा कि हमारी सरकार में युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ने के लिये राजीव युवा मितान क्लब बनाया था, भाजपा ने इसे भी भंग कर दिया। गौठानों को भंग कर दिया। गोठान समितियां, महिला स्व सहायता समितियां सम्मेलन करने वाली हैं, मुझको बुलाएंगी तो वहां भी जाऊंगा। इसका मतलब वहां भी नया पार्टी बनाने जाऊंगा।
कांग्रेस पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया, सम्मान दिया, पीसीसी अध्यक्ष बनाया, मुख्यमंत्री बनाया। अनेक बार मंत्री बनाया लोकसभा, विधानसभा सभी की टिकिट दिया। हर बड़े चुनाव में जिम्मेदारी मिलती है ऑर्ब्जवर बनाते हैं मैं क्यों असंतुष्ट रहूंगा? सीएम के सलाहकार के बयान पर भूपेश ने कहा कि भाजपा और सरकार में बयान देने वाले नेताओं की कमी हो गई है।
इसलिए सरकार के वेतनमान वाले सलाहकार सरकार चला रहे हैं क्या? भाजपा सरकार को मेरी नहीं अपनी चिंता करनी चाहिए।