Forest department’s action in Balodabazar | बलौदाबाजार में वन विभाग की कार्रवाई: नवागांव के आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खुदाई कर रही JCB जब्त, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज – baloda bazar News


बलौदाबाजार में वन विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खुदाई पर कार्रवाई

बलौदाबाजार में वन विभाग ने आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खुदाई पर कार्रवाई की है। वन मंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देश पर की गई कार्रवाई में एक JCB मशीन को जब्त किया गया है।

.

नवागांव के आरक्षित वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक 247 में यह कार्रवाई की गई। बंशराम लोहार द्वारा अवैध अतिक्रमण कर केशव प्रसाद की JCB (क्रमांक CG 04 L 3979) से खेत बनाने का काम किया जा रहा था। उपवन मंडल अधिकारी अनिल वर्मा, प्रशिक्षु ACF गजेंद्र वर्मा और वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू की टीम ने नियमित गश्त के दौरान यह कार्रवाई की।

वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अपराध क्रमांक 15640/25 दर्ज किया है। जब्त की गई JCB को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। वनमंडल अधिकारी धम्मशील ने सभी परिक्षेत्र अधिकारियों को वन क्षेत्रों में अतिक्रमण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण की जानकारी मिलने पर तुरंत विभाग को सूचित करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *