Forest department took big action against mining mafia in Paonta Sahib; 7 tractors involved in illegal mining were challaned, fine of Rs. 1.65 lakh was collected | पांवटा साहिब में खनन माफियाओं पर वन विभाग की कार्रवाई: अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टरों का कटा चालान, 1.65 लाख जुर्माना वसूला – Paonta Sahib News


जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में खनन माफियाओं पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने नदियों में अवैध खनन कर रहे 7 ट्रैक्टरों के चालान किए और उनसे एक लाख 65 हजार रूपए जुर्माना वसूल किया।

.

डीएफओ ऐश्वर्य राज ने बताया कि पांवटा साहिब वन मंडल के पांवटा, भंगानी और माजरा वन परिक्षेत्र के तहत रेंजअधिकारी मोहन सिंह, काकू राम और देवेंदर सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की फील्ड टीम ने औचक गश्त और खनन छापेमारी अभियान चलाया।

अवैध खनन करते पकड़े गए 7 ट्रैक्टर

इस अभियान के दौरान पांवटा रेंज से 3, भगानी से 3, और गिरिनगर रेंज से 1, कुल मिलाकर 7 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। इन सभी वाहनों पर मौके पर ही 1 लाख 65 हजार का जुर्माना लगाया। डीएफओ ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी। अवैध खनन को रोकने के लिए हर तरह के कदम उठाए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *