मोती कोटरा वन क्षेत्र में शिकार की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को दो टोपीदार बंदूकें मिलीं।
धौलपुर के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र स्थित कुदिन्ना ग्राम पंचायत के मोती कोटरा वन क्षेत्र में शिकार की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान एक झोपड़ी में दो टोपीदार बंदूक और जानवर का कच्चा मांस मिला। टीम के आने से पहले ही शिकारी
.
वन्य जीव चंबल सेवर रेंज के रेंजर ओकेश यादव ने बताया कि वन विभाग टीम को जंगल में शिकारियों द्वारा शिकार किए जाने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर सहायक वनपाल हरवेंद्र सिंह, वनमित्र नरेंद्र कुमार, टाइगर वॉच वालंटियर हरिमोहन और लाखन को मौके पर भेजा गया। जहां मोती कोटरा वन क्षेत्र में मौके पर भेजी गई टीम को एक झोपड़ी बनी हुई मिली। जिस झोपड़ी में शिकार के बाद जानवर का कच्चा मांस और दो टोपीदार बंदूकें, बारूद, छर्रे और चाकू मिला। टीम के आने की भनक लगते ही शिकारी मौके पर सामान छोड़कर भाग निकला। जिसकी काफी तलाश भी की गई।
रेंजर ने बताया कि वन क्षेत्र में शिकार की सूचना पर पहुंची टीम ने शिकारी के हथियारों के साथ कच्चा मांस बरामद किया है। जिसको लेकर थाने पर मामला दर्ज कराया गया हैं। उन्होंने बताया कि कच्चे मांस के सैंपल को देहरादून की लैब में भिजवाया जा रहा हैं। जिसकी रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि मांस किस जानवर का हैं। घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।