शेखपुरा के शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने शुक्रवार को सुगिया गांव में एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बंद मकान से 96 कैन विदेशी बीयर बरामद की।
.
पुलिस ने मौके से शराब कारोबारी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। सतीश, सुगिया गांव निवासी मुन्नी प्रसाद का पुत्र है। आरोपी सड़क किनारे स्थित एक बंद मकान में शराब रखकर आसपास के क्षेत्र में इसकी बिक्री करता था।
शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस सब इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, पीटीसी मिथिलेश सिंह और अन्य पुलिस बल शामिल थे। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बरामद विदेशी शराब की मात्रा 48 लीटर है।
पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार शराब तस्कर को शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।
