राजस्थान में पहली बार एसएमएस हॉस्पिटल (जयपुर) में हार्ट और लंग ट्रांसप्लांट एक साथ किया जाएगा। इसके लिए हेलिकॉप्टर से झालावाड़ से जयपुर ऑर्गन लाए जा रहे हैं। हेलिकॉप्टर एसएमएस के मेडिकल कॉलेज में उतरेगा। जहां से ग्रीन कोरिडॉर बनाकर एसएमएस अस्पताल तक
.
एक लीवर और एक किडनी को जोधपुर एम्स ले जाया जाएगा। एक लंग, एक किडनी का एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रांसप्लांट होगा।
झालावाड़ में पूरी हुई अंगदान की प्रोसेस
झालावाड मेडिकल कॉलेज में दूसरा ब्रेनडेड अंगदान हुआ है। यह इस साल का राजस्थान का 13वां ब्रेनडेड अंगदान हैं। 33 साल के विष्णु प्रसाद पीपाजी का बाग मानपुरा झालावाड जिले के रहने वाले हैं। 10 दिसम्बर को रात 9 बजे झगड़े में घायल होने की वजह से 11 दिसम्बर को सुबह 10 बजे उन्हें एसआरजी अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज झालावाड में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था।
वे बेहोशी की हालत में थे। सिर का सिटी स्कैन करवाने पर पता चला कि सिर में गंभीर चोट है। उसकी वजह से डॉ रामसेवक योगी ने तुरन्त सिर का ऑपरेशन करके मरीज की जान बचाने की कोशिश की। लेकिन 12 दिसम्बर को सुबह 9 बजे उन्हें ब्रेनडेड की स्थिति मिली।