For the first time fogging will be done with cold fog machines | पहली बार कोल्ड फॉग मशीनों से होगी फागिंग: डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया से राहत दिलाने में जुटा नगर निगम – Lucknow News


मशीन चलाने की ट्रेनिंग लेते नगर निगम के कर्मचारी।

शहर में संचारी रोग यथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, स्क्रबटाइफस पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित उपचार करने की दिशा में पहली बार कोल्ड फॉग फॉगिंग मशीनों से फागिंग कराई जाएगी। नगर निगम ने पानी में रसायन मिश्रण कर फॉगिंग करने के लिए कोल्ड

.

बारिश के दौरान जलभराव के कारण मच्छर जनित रोग व उनसे हाने वाली बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए इसको खरीदा गया है। नगर निगम पहली बार पानी में रसायन मिश्रण कर फॉगिंग करने के लिए कोल्ड फॉग फॉगिंग मशीन एवं एंटीलार्वा छिडकाव के लिए हैण्ड कम्पेशन स्प्रेयर को खरीदा है। इसका प्रर्दशन व प्रशिक्षण दिया गया।

ईधन का उपयोग मात्र इंजन स्टार्ट के लिए

कोल्ड फॉग फॉगिंग मशीन के संचालन में मात्र इंजन स्टार्ट के लिए ईंधन का उपयोग होगा। साथ ही पूर्व में थर्मल फॉगिंग मशीन की अपेक्षा रसायन/कीटनाशक छिड़काव के लिए डीजल के स्थान पर पानी का उपयोग किया जाएगा जिससे निगम की आर्थिक स्थिति भी दुरूस्त होगी।

अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि लखनऊ शहर में समस्त स्थानीय नागरिकों को प्रचार प्रसार के माध्यम से बारिश उपरान्त छतों पर गमलों, कूलर, टायर में पानी को जमा न रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। खाली प्लाटों के भूस्वामियों की तरफ से उक्त प्लाटों में जमा कूड़ा-कचरा स्वयं साफ करा लिया जाए।

अन्यथा की स्थिति में भूस्वामियों के विरूद्ध संचारी रोग फैलाने के दृष्टिगत अर्थदण्ड लगाते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोपी लाल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव एव मलेरिया इंस्पेक्टर तथा नगर निगम से समस्त जोनल सेनेटरी अधिकारी एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, स्टोर इंचार्ज आशीष शर्मा मौजूद रहें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *