.
खगड़िया में शिक्षा विभाग का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जो विभाग की साख पर सवालिया निशान लगा रहा है। वहीं, इस बात की भनक शिक्षा विभाग को बीते पांच वर्षों तक नहीं लगी। दरअसल मामला खगड़िया के परबत्ता प्रखंड का है। जहां एक बच्ची की छात्रवृति की राशि उसकी मां के खाते में नहीं आकर विद्यालय प्रधान की शिक्षिका पत्नी के खाते में आ रही थी। बीते पांच सालों में इस खाते में रुपये जमा हुए हैं। क्योंकि छात्रा की मां का नाम रेखा देवी है, वहीं शिक्षिका का नाम रेखा कुमारी है। आरोपी स्कूल प्रधान ने इसी नाम का फायदा उठाकर इस राशि का गबन किया है। मामले को लेकर पीड़िता छात्रा के पिता सिको शर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भी दिया है। साथ ही मामले की पूरी जानकारी आवेदन में देकर कार्रवाई कि मांग की है। मामला परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय कुल्हरिया का है। वहीं, पीड़ित छात्रा सिको शर्मा की पुत्री ऋचा शर्मा है।