Football Federation and Sports Development Limited dispute | सुप्रीम कोर्ट बोला-28 अगस्त तक फुटबॉल विवाद का समाधान निकालें: नेशनल फेडरेशन और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड के बीच राइट्स पर मतभेद; इससे ISL रद्द हुआ

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मोहन बगान सुपर जाएंट्स ने ISL 2024-24 का सीजन जीता था। - Dainik Bhaskar

मोहन बगान सुपर जाएंट्स ने ISL 2024-24 का सीजन जीता था।

सुप्रीम कोर्ट ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) से विवाद सुलझाने को कहा है। दोनों संस्थान के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) से जुड़ी समस्या चल रही हैं।

इसी वजह से इस सीजन इंडियन सुपर लीग (ISL) अब तक नहीं खेली गई हैं। लीग के 11 क्लबों ने AIFF को लिखकर बताया है कि वे बंद होने की कगार पर हैं।

जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा और जॉयमल्या बागची की बेंच ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए AIFF और FSDL को निर्देश दिया कि वे आपस में चर्चा करें और 28 अगस्त (अगली सुनवाई की तारीख) तक कोई समाधान निकालें।

इंडियन सुपर लीग में 14 टीमें खेलती हैं।

इंडियन सुपर लीग में 14 टीमें खेलती हैं।

AIFF और FSDL के बीच नया एग्रीमेंट नहीं हुआ ISL के 2025-26 सीजन को इसलिए रोका गया है क्योंकि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और आयोजनकर्ता कंपनी फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (FSDL) के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) का नया एग्रीमेंट नहीं हुआ है।

2010 में 15 साल का एग्रीमेंट हुआ था FSDL और AIFF के बीच 15 साल का समझौता 2010 में हुआ था, जिसके तहत FSDL हर साल AIFF को 50 करोड़ रुपए देता है और बदले में उसे भारतीय फुटबॉल (ISL और राष्ट्रीय टीम सहित) का प्रसारण, प्रबंधन और प्रचार का अधिकार मिला है।

ISL के रुकने पर 15 जुलाई को सुनील छेत्री ने पोस्ट किया था…

ISL क्लबों ने AIFF को चेतावनी दी 11 ISL क्लबों ने AIFF को चेतावनी दी है कि अगर यह विवाद जल्द हल नहीं हुआ, तो वे पूरी तरह बंद होने की स्थिति में आ सकते हैं। क्लबों ने पिछले हफ्ते AIFF अध्यक्ष कल्याण चौबे को पत्र लिखकर कहा कि MRA (मास्टर राइट्स एग्रीमेंट) के नवीनीकरण न होने से पैदा हुआ संकट ने भारत में प्रोफेशनल फुटबॉल को लगभग बंद करा दिया है।

क्लबों ने लिखा, पिछले 11 वर्षों में लगातार निवेश और संयुक्त प्रयास से क्लबों ने युवा विकास प्रणाली, ट्रेनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्रोफेशनल टीमें बनाई हैं, जिससे भारतीय फुटबॉल की साख देश और विदेश दोनों जगह बढ़ी है।

उन्होंने आगे कहा, अब यह डेवलपमेंट गिरने के खतरे में है। मौजूदा रुकावट ने गंभीर नतीजे दिए हैं। संचालन ठप है और लीग के जारी रहने की कोई गारंटी नहीं है, ऐसे में कई क्लब पूरी तरह बंद होने की कगार पर हैं।

ISL के 11 क्लब कौन से हैं? इंडियन सुपर लीग में 11 क्लब- बेंगलुरु FC, हैदराबाद FC, ओडिशा FC, चेन्नईयिन FC, जमशेदपुर FC, FC गोवा, केरल ब्लास्टर्स FC, पंजाब FC, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC, मुंबई सिटी FC और मोहम्मडन स्पोर्टिंग। कोलकाता के दिग्गज क्लब मोहन बागान सुपर जाइंट और ईस्ट बंगाल भी ISL खेलते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *