महावीर रेस्टोरेंट पर तेल का सैंपल लेते हुए अधिकारी।
बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक मक्सी में जिला खाद्य विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न होटलों और किराना दुकानों पर छापेमारी की। खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। इस दौरान, खाद्य विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई की भनक लगते ही कई व्यापारी अपनी दुकान और होटल बंद क
.
यहां से लिए गए खाद्य साम्रगी के सैंपल
खाद्य विभाग की टीम ने शिवा होटल से मावा बर्फी, महावीर रेस्टोरेंट से मावा बर्फी और अमानक रूप से उपयोग में लाने वाला तेल पाया गया। केशव स्वीट्स से फाफड़े , शर्मा मावा भंडार से मावा और गोपाला, जैन स्वीट्स, जैन रेस्टोरेंट से भी तेल का सैंपल लिया गया। वही मक्सी औद्योगिक श्रीधि प्लांट से घी, पनीर और छाछ का सैंपल लिया गया। सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपा टटवड़े, एमएफटी केमिस्ट लैब टेक्नीशियन दीपक पाटने, मक्सी नायब तहसीलदार जितेंद्र चौरसिया, पटवारी मिथुन, मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल, दीपेश व्यास और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्रवाई के डर से कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर भाग गए।