कोंडागांव में खाद्य-औषधि विभाग का छापा।
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान माकड़ी ब्लॉक के ग्राम बीजापुर स्थित महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
.
जरूरी दस्तावेजों के रखरखाव और दवाइयों के उचित प्रबंधन में लापरवाही पाए जाने पर स्टोर के संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संचालक के असंतोषजनक जवाब के चलते महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है।
दवाओं के सैंपल रायपुर भेजे गए
इसके अलावा नेताम मेडिकल स्टोर और विश्रामपुरी स्थित मारूति मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई। जहां दवाओं के सैंपल संदेह के आधार पर राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजे गए हैं।
सभी जरूरी दस्तावेज रखने के निर्देश
औषधि निरीक्षक सुखचौन सिंह धुर्वे ने कहा कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। समय-समय पर दवाइयों की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल परीक्षण के लिए भेजे जाते हैं। सभी मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्टोर्स पर दवाइयों से संबंधित सभी दस्तावेजों का नियमानुसार रखरखाव करें।