Folk dance Rai organized in Jal Bihar today | जल बिहार में आज लोक नृत्य राई का आयोजन: 13 कलाकारों ने दी संगीत निशा की शानदार प्रस्तुति, देर रात तक लगी रही भीड़ – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर नगरपालिका, ऐतिहासिक मेला जलबिहार में प्रतिदिन रात के समय स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकारों के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करा रही है। पांचवें दिन गुरुवार की रात संगीत निशा मे, कलाकार श्रुति, मान्यता, रीत मिश्रा, सौरभ, सचिन, विक्की, सनी, शशि प्रकाश,

.

संगीत निशा कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती वन्दना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भवर राजा, विशिष्ट अतिथि महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह (टीका राजा) के अलावा अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ, सॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मंच का संचालन रामसिंह राय द्वारा किया गया।

जलविहार मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम आज 25 अक्टूबर को लोक नृत्य राई, 26 अक्टूबर को बुंदेली बैंड एंड भजन संध्या, 27 अक्टूबर को भजन संध्या, 28 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और 29 ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा

इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष विकेन्द्र बाजपेई, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, सुरेन्द्र चौरसिया, सीएमओ दिनेश तिवारी, रतनचंद फूलवानी, मणिकांत चौरसिया, कमलेश राय, परसराम शुक्ला, वेद शुक्ला, नविंदर सिंह, अभिषेक खरे, देवेन्द्र द्विवेदी, बॉबी राजा, निरंजन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, जावेद अख्तर, रामस्वरूप बरसैया, भगवत अग्रवाल, सोनू गुप्ता, विनोद सोनी, महेश सोनी, चेतन सोनी, परतोष सर्राफ, बब्लू सोनी, प्रभात अग्रवाल, सतेन्द्र सोनी, पार्षदगण दिलीप रैकवार (पल्ली दादा), सुशील कुमार सोनी, अंजू नरेंद्र यादव, धीरज गुप्ता, सुशील शिवहरे, उपयंत्री गोकुल प्रजापति, अंकित अरजरिया, गणमान्य नागरिक सहित साथ श्रोतागण मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *