Fog slowed down the speed of trains। dhanbad news | कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार: धनबाद आने वाली‎ सभी ट्रेनें विलंब से चल रहीं, यात्रियों को राहत नहीं‎ – Dhanbad News

दिल्ली तथा अन्य जगहों से धनबाद‎ आने वाली सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं।‎ (फाइल)

सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद कोहरे ने ‎ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू कर ‎दिया है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई ‎शहरों में घने कोहरे की वजह से ट्रेनों के‎ लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। ‎धनबाद मंडल से होकर चलने वाली लंबी ‎दूरी की सभी ट्र

.

दून एक्सप्रेस, शक्तिपुंज, जम्मूतवी हर ‎रोज देरी से धनबाद आ रही है। बीकानेर ‎और अजमेर से आने वाली साप्ताहिक ट्रेनें ‎भी लेट से आ रही हैं। इनमें से कई ट्रेनें 1 ‎से 4 घंटे लेट हैं। दिल्ली से आने वाली ‎दोनों राजधानी भी हर दिन लेट हो रही है। ‎गुरुवार को भी कई ट्रेनें लेट पहुंची। वहीं, ‎कई ट्रेनों के लेट से चलने की घोषणा होती ‎रही। शुक्रवार 22 नवंबर को धनबाद ‎पहुंचने वाली कई ट्रेनें भी लेट से ही चल ‎रही हैं। ट्रेनों से लेट होने से यात्रियों की ‎परेशानी भी बढ़ गई है।‎

कोहरे की वजह से रद्द की गई ट्रेनें‎

  • 12987‎ सियालदह-अजमेर‎ 1 दिसंबर से 28‎ फरवरी‎
  • 2025 के बीच हर ‎बुधवार, शुक्रवार‎एवं रविवार को रद्द‎ रहेगी।‎
  • 12988‎ अजमेर-सियालदह ‎1 दिसंबर से 28‎ फरवरी 2025 के‎ बीच मंगलवार,‎ गुरुवार एवं शनिवार ‎को रद्द रहेगी।‎
  • 12177/12178‎ हावड़ा-मथुरा-हावड़ा‎ चंबल एक्सप्रेस 2 ‎दिसंबर से 10‎ जनवरी तक आगरा‎ आगरा कैंट तक ही‎ चलेगी।‎
  • 18103/18104 ‎टाटा-अमृतसर-टाटा ‎एक्सप्रेस 2 दिसंबर ‎से 28 फरवरी‎ 2025 तक रद्द‎ रहेगी।‎

घने कोहरे से धरी रह जाती है रेलवे की सारी तैयारी‎ कोहरे को ध्यान में रख रेलवे ट्रेनों के समय पर परिचालन की पूरे साल तैयारी‎ करता है। कोहरे में ट्रेनों की आवाजाही बिना किसी बाधा और खतरे के हो इसके‎ लिए ट्रेनों में विशेष उपकरण लगाए जाते हैं।

ट्रेन चालकों को एडवांस एंटी फॉग‎ डिवाइस से लैस किया जाता है। पर, कोहरा शुरू होते ही रेलवे की सारी तैयारी‎ धरी रह जाती है। ट्रेनों को रद्द करना पड़ जाता है। जो चलती हैं, वह भी घंटों लेट ‎हो जाती हैं। ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जनवरी-फरवरी तक जारी रहता है।

रिजर्वेशन क्यों, जब हर वर्ष होती है ट्रेन रद्द‎ रेलवे द्वारा हर बार नवंबर में ही दिसंबर, जनवरी व फरवरी में चलने वाली ट्रेनें ‎रद्द करने की घोषणा होती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि हर साल इन तीन ‎महीनों के दौरान कोहरे के कारण ट्रेनें रद्द करनी पड़ती है, तो फिर पहले ‎रिजर्वेशन करने ही क्यों दिया जाता है।‎

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *