दिल्ली तथा अन्य जगहों से धनबाद आने वाली सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं। (फाइल)
सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगना शुरू कर दिया है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई शहरों में घने कोहरे की वजह से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। धनबाद मंडल से होकर चलने वाली लंबी दूरी की सभी ट्र
.
दून एक्सप्रेस, शक्तिपुंज, जम्मूतवी हर रोज देरी से धनबाद आ रही है। बीकानेर और अजमेर से आने वाली साप्ताहिक ट्रेनें भी लेट से आ रही हैं। इनमें से कई ट्रेनें 1 से 4 घंटे लेट हैं। दिल्ली से आने वाली दोनों राजधानी भी हर दिन लेट हो रही है। गुरुवार को भी कई ट्रेनें लेट पहुंची। वहीं, कई ट्रेनों के लेट से चलने की घोषणा होती रही। शुक्रवार 22 नवंबर को धनबाद पहुंचने वाली कई ट्रेनें भी लेट से ही चल रही हैं। ट्रेनों से लेट होने से यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है।
कोहरे की वजह से रद्द की गई ट्रेनें
- 12987 सियालदह-अजमेर 1 दिसंबर से 28 फरवरी
- 2025 के बीच हर बुधवार, शुक्रवारएवं रविवार को रद्द रहेगी।
- 12988 अजमेर-सियालदह 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 के बीच मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को रद्द रहेगी।
- 12177/12178 हावड़ा-मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 10 जनवरी तक आगरा आगरा कैंट तक ही चलेगी।
- 18103/18104 टाटा-अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी।
घने कोहरे से धरी रह जाती है रेलवे की सारी तैयारी कोहरे को ध्यान में रख रेलवे ट्रेनों के समय पर परिचालन की पूरे साल तैयारी करता है। कोहरे में ट्रेनों की आवाजाही बिना किसी बाधा और खतरे के हो इसके लिए ट्रेनों में विशेष उपकरण लगाए जाते हैं।
ट्रेन चालकों को एडवांस एंटी फॉग डिवाइस से लैस किया जाता है। पर, कोहरा शुरू होते ही रेलवे की सारी तैयारी धरी रह जाती है। ट्रेनों को रद्द करना पड़ जाता है। जो चलती हैं, वह भी घंटों लेट हो जाती हैं। ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जनवरी-फरवरी तक जारी रहता है।
रिजर्वेशन क्यों, जब हर वर्ष होती है ट्रेन रद्द रेलवे द्वारा हर बार नवंबर में ही दिसंबर, जनवरी व फरवरी में चलने वाली ट्रेनें रद्द करने की घोषणा होती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि हर साल इन तीन महीनों के दौरान कोहरे के कारण ट्रेनें रद्द करनी पड़ती है, तो फिर पहले रिजर्वेशन करने ही क्यों दिया जाता है।