Fog covered the sky for the third time, the speed of vehicles reduced | टोंक में तीसरी बार फिर छाया कोहरा: शीतलहर का दौर भी जारी, न्यूनतम तापमान में आई गिरावट – Tonk News


टोंक में कोहरा छाने से सूर्योदय के बाद भी गाड़ियों की लाइट जलाकर चलाना पड़ा।

टोंक जिले के ग्रामीण हिस्सों में मंगलवार को कई जगह अलसुबह से सूर्योदय तक कही हल्का तो कही घना कोहरा छाया रहा। यह इस सीजन का तीसरी बार छाया कोहरा है। इससे पहले 19 नवंबर और फिर 10 दिसंबर को जिले के कई हिस्सों में कोहरा छाया था।

.

मंगलवार को सुबह एक बार फिर जिले के कई हिस्सों में कोहरा छाया हुआ नजर आया। कोहरे और गलन बढ़ने से लोगों की दिनचर्या बाधित हुई है। सबसे ज्यादा दिनचर्या वाहन चालकों, स्कूली बच्चों, दिहाड़ी मजदूरों आदि की प्रभावित हुई। वाहन चालकों को सुबह के समय कोहरा होने से लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। सबसे ज्यादा परेशानी जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे पर हुई। कई जगह तो 20 फीट की दूरी पर भी वाहन साफ दिखाई नहीं दे रहे थे। कोहरा खत्म होने के बाद शीतलहर चली। इससे लोगों को एक बार फिर सर्दी का ज्यादा अहसास हुआ।

उधर इस कोहरे के साथ ही सर्दी का असर भी बढ़ा हुआ है। सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा है, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। इसके चलते अब सर्दी ने पूरे तरह से दस्तक दे दी है। लोग अब रात, सुबह-शाम ही नहीं, दोपहर के समय भी गर्म कपड़े पहनने लगे है।

ज्ञात रहे कि इस साल लंबे समय बारिश का सीजन रहा। करीब ढाई माह से मौसम समान्य था। एक पखवाड़े से रात के समय सर्दी का मौसम बना हुआ है, लेकिन दो दिन से चली हल्की शीतलहर से गलन बढ़ गई। इससे तापमान और गिर गया। इसके चलते लोग अब दिन में उनी कपड़े पहनने लगे है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *