Flowers will be showered on Kanwariyas from helicopter today | कांवड़ियों पर आज हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा: मेरठ से बागपत के पुरा महादेव और मुजफ्फरनगर तक होगा शिवभक्तों का स्वागत – Meerut News


कांवड़ियों पर मेरठ के पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाएंगे। हर साल कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की जाती है। इस बार भी लोगों को हेलिकॉप्टर आने का इंतजार है। साथ ही उस पल की राह देख रहे हैं जब कांवड़ियों की राह में फूल बिछेंगे।

.

बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर में बरसेंगे फूल

कांवड़ियों पर फूल बरसाने और आसमान से निगरानी करने के लिए मेरठ जोन की पुलिस को हेलीकाप्टर मिल गया है। बुधवार को इस हेलीकाप्टर के मेरठ पहुंचने की उम्मीद है। हेलीकाप्टर में सवार होकर अफसर कांवड़ियों पर फूलो की वर्षा करेंगे। साथ ही कांवड़ मार्ग की निगरानी भी की जाएगी। उसके साथ-साथ मेरठ में बाबा औघड़नाथ और बागपत में पुरा महादेव मंदिर का निरीक्षण किया जाएगा।

एडीजी, आईजी, कमिश्नर करेंगे पुष्पवर्षा

एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के लिए बुधवार को हेलीकाप्टर आएगा। हेलीकाप्टर में कमिश्नर, एडीजी और आइजी सवार होकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। उसके बाद कांवड़ मार्ग की आसमान से निगरानी की जाएगी। उसके बाद डीएम और एसएसपी सवार होकर हेलीकाप्टर से फूल बरसाएंगे। साथ ही साथ बाबा औघड़नाथ मंदिर की निगरानी भी की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *