Florida Harjinder truck accident Khalistani terrorist Gurpatwant Pannun meets Punjab victim | Florida Harjinder truck accident | Khalistani terrorist Gurpatwant Pannu | Punjab | फ्लोरिडा सड़क हादसा: खालिस्तानी आतंकी पन्नू पीड़ित हरजिंदर से मिला: 1-लाख डॉलर मदद देने का ऐलान; एक्सीडेंट में 3 अमेरिकी नागरिकों की हुई थी मौत – Jalandhar News


खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू।

अमेरिका के फ्लोरिडा के सेंट लूसी काउंटी जेल के बाहर मंगलवार को खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के संचालक गुरपतवंत सिंह पन्नून ने हरजिंदर सिंह से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। बीते दिनों अमेरिका में हु

.

इस दौरान उन्होंने हरजिंदर सिंह से मुलाकात के बाद उनकी मानसिक स्थिति और पूरे मामले को लेकर पन्नू ने बताया। आतंकी पन्नू ने कहा- उसने हरजिंदर सिंह से मुलाकात की। हरजिंदर सिंह गहरे मानसिक आघात में हैं और घटना के बाद से लगातार शोक में हैं।

जैसा पन्नू ने हरजिंदर सिंह से मुलाकात के कहा

पन्नू ने कहा- हरजिंदर सिंह ने उन्हें कहा कि जैसे ही हादसा हुआ, वह तुरंत ट्रक से बाहर निकले और वैन के पास गए। उन्होंने खिड़की तोड़ी, अंदर मौजूद लोगों की मदद करनी शुरू कर दी थी। घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण गलती थी, न कि किसी प्रकार की जानबूझकर की गई घटना। पन्नू ने कहा- हरजिंदर को कातिल बताना अनुचित होगा।

आतंकी पन्नू ने सहायता के लिए 1 लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपए) की राशि देने का भी ऐलान किया है। यह फंड फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस के कार्यालय के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। पन्नू ने कहा- अमेरिकी सिख समुदाय पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना और न्याय की मांग करता है। हम निष्पक्षता चाहते हैं, न कि भय या नफरत से प्रेरित फैसले।

ऐसे हुआ था अमेरिका में हादसा। फाइल फोटो

ऐसे हुआ था अमेरिका में हादसा। फाइल फोटो

12 अगस्त को हुआ था हादसा, 3 लोगों को हुई था मौत

12 अगस्त 2025 को फ्लोरिडा के टर्न पाइक हाईवे पर हरजिंदर सिंह द्वारा चलाए जा रहे ट्रैक्टर-ट्रेलर ने कथित तौर पर अवैध यू-टर्न लिया। इसी दौरान एक वाहन ट्रेलर से टकरा गया। इस भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हरजिंदर को 45 साल कैद की सजा की अफवाह उड़ी तो परिवार बेहद डर गया था। हालांकि अभी इसका ट्रायल शुरू हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *