एलजीबीटी और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को सामाजिक मुख्यधारा में सम्मान और समानता दिलाने की दिशा में आयोजित रेनबो राइट फेस्टिवल 2025 का समापन शानदार अंदाज में हुआ।
एलजीबीटी और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को सामाजिक मुख्यधारा में सम्मान और समानता दिलाने की दिशा में आयोजित रेनबो राइट फेस्टिवल 2025 का समापन शानदार अंदाज में हुआ। रेनबो राइट और वसुधा जन विकास संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस 15 दिवसीय फेस्ट का मुख्
.
राजा पार्क निवासी फ्लोरिया पेशे से मॉडल हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मंचों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं।

राजा पार्क निवासी फ्लोरिया पेशे से मॉडल हैं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मंचों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं।
इस इवेंट में प्लास्टिक सर्जन डॉ. नकुल सोमानी, मुंबई से आए एक्टर नकुल सोनी, यूएस-बेस्ड एंटरप्रिन्योर अदिति शर्मा और बिजनेसमैन नरेंद्र शेखावत ने फ्लोरिया को ताज पहनाकर सम्मानित किया।
रैंप वॉक से लेकर कार रैली तक, रंग-बिरंगे अंदाज में सजा इवेंट
कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के सदस्यों ने आत्मविश्वास से भरपूर रैंप वॉक किया, जिसमें उनकी रचनात्मकता और फैशन सेंस ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं, जयपुर में पहली बार आयोजित प्राइड कार रैली ने शहर को इंद्रधनुषी रंगों से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के सदस्यों ने आत्मविश्वास से भरपूर रैंप वॉक किया।
रेनबो राइट के निदेशक शशांक वर्मा ने कहा कि यह आयोजन समाज में एलजीबीटी और ट्रांस कम्युनिटी के लिए संवेदनशीलता और समावेशन बढ़ाने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि यह समुदाय फैशन, कला, सौंदर्य और रचनात्मक क्षेत्रों में गहरी पकड़ रखता है और उन्हें सही मंच और अवसर मिलने चाहिए।

रेनबो राइट के निदेशक शशांक वर्मा ने कहा कि यह आयोजन समाज में एलजीबीटी और ट्रांस कम्युनिटी के लिए संवेदनशीलता और समावेशन बढ़ाने के लिए किया गया था।
एक्टर मानव सोनी ने बताया कि आज राजस्थान में कई फिल्म और फैशन प्रोजेक्ट्स हैं, जहां इस कम्युनिटी को रोज़गार के अवसर मिल सकते हैं। वहीं मनोचिकित्सक डॉ. कशिश थापर ने एलजीबीटी कम्युनिटी के लोगों के लिए फ्री काउंसलिंग की।
वसुधा संस्थान की निदेशक मोना शर्मा ने जानकारी दी कि यह राजस्थान में अपनी तरह का पहला प्राइड फेस्टिवल है जिसमें राजस्थान पुलिस को भी जोड़ा गया। ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत पुलिस अधिकारियों और नोडल अफसरों को संवेदनशीलता आधारित ट्रेनिंग दी गई, ताकि ट्रांसजेंडर लोगों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर समझदारी और संवेदना के साथ कार्रवाई की जा सके।

वसुधा संस्थान की निदेशक मोना शर्मा ने जानकारी दी कि यह राजस्थान में अपनी तरह का पहला प्राइड फेस्टिवल है जिसमें राजस्थान पुलिस को भी जोड़ा गया।
कम्युनिटी अचीवर्स को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले ट्रांसजेंडर अचीवर्स को सम्मानित किया गया। यह पहल न केवल उन्हें समाज में पहचान देने की दिशा में कारगर रही, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बनी।