Flipkart delivery boy on strike in Jamshedpur | जमशेदपुर में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हड़ताल: विभिन्न मांगों को लेकर किया हड़ताल, शहर में डिलीवरी को लेकर परेशानी – Jamshedpur (East Singhbhum) News


जमशेदपुर में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हड़ताल

जमशेदपुर में ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफार्म फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए। इस दौरान शहर में पार्सल की डिलीवरी बंद रही। वहीं सभी डिलीवरी बॉय कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते नजर आए।

.

गोलमुरी और बिष्टुपुर स्थित कार्यालय के बाहर सभी एकजुट दिखे। हड़ताल का ऐलान करने से सारा कामकाज ठप पड़ गया है। डिलीवरी बॉय का कहना है कि उनका पार्सल का रेट घटा दिया गया है। इसी वजह से वह हड़ताल पर गए हैं।

डिलीवरी कमीशन में कटौती से नाराजगी

डिलीवरी बॉय का कहना का कि एक पार्सल पर उन्हें पूर्व में 14 रुपए प्रति पार्सल मिलते थे। पर अब नया दर लागू कर दिया गया है जिसमें अगर कोई पांच पार्सल डिलीवरी करता है तो उसे एक पार्सल का 15 रुपए और बाकी के 4 पार्सल पर 7.50 रुपए प्रति पार्सल दिए जाएंगे। यह रेट जमशेदपुर में लागू नहीं होने दिया जाएगा। डिलीवरी करने वालों का कहना था कि वे लोग कई महीनों से काम कर रहे हैं पर डिलीवरी दर बढ़ाने की जगह और घटा दिया गया है जिससे उन्हें काफी परेशानी होगी। जब तक प्रबंधन इस दर को वापस नहीं लेता तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *