Flight schedule will change at Jaipur airport from March 30 | जयपुर एयरपोर्ट पर 30 मार्च से होगी रिकार्पेटिंग: 90 दिनों तक सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक नहीं होगा फ्लाइट्स का संचालन – Jaipur News


जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 30 मार्च से सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे तक फ्लाइट का संचालन नहीं किया जाएगा। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के रनवे (08/26) की रिकार्पेटिंग करने का फैसला किया ह

.

जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता ने बताया कि रनवे अपग्रेडेशन काम को ध्यान में रखते हुए, सभी एयरलाइन्स अपनी निर्धारित उड़ानें का संचालन सुबह 9 बजकर 30 मिनट से पहले और शाम 6 बजे के बाद ही करेंगी। इस दौरान फ्लाइट के शेड्यूल में भी बदलाव किया जाएगा। जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट के रनवे रिकार्पेटिंग का कार्य आखिरी बार 2016 में किया गया था।

दरअसल, जयपुर एयरपोर्ट रनवे कुल 3,407 मीटर और 45 मीटर चौड़ा है। यहां रनवे के दोनों तरफ 15 मीटर एस्ट्रा शोल्डर स्पेस है। 30 मार्च से शुरू होने वाले निर्धारित रिकार्पेटिंग में मौजूदा बिटुमिनस रनवे की मिलिंग शामिल होगी। जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डिजाइन को पूरा करने के लिए बिटुमिनस इनले और ओवरले का इस्तमाल किया जाएगा। इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट के रनवे सहित कुल 2.04 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र पर रिकार्पेटिंग का कार्य किया जायेगा।

इसके साथ ही पिछले महीने जयपुर एयरपोर्ट ने 3065 मीटर लंबे अपने नए समानांतर टैक्सी-वे की कमीशनिंग पूरी कर ली है। रिकार्पेटिंग के दौरान रनवे एग्जिट टैक्सी – वे का निर्माण करने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर रनवे रिकार्पेटिंग के दौरान पूरे एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग (AGL) सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा। वहीं मौजूदा हैलोजन लाइटिंग सिस्टम को LED सिस्टम से बदल एयरफील्ड साइनेज को अपग्रेड किया जाएगा। इससे एयरपोर्ट के लिए कम से कम 50 प्रतिशत बिजली की बचत होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *