Flat trading in the stock market today | शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार: सेंसेक्स 74,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा, औफिस स्पेस सॉल्यूशंस के IPO में निवेश का मौका

मुंबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (23 मई) को फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 74,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 22,599 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

औफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड के IPO में निवेश का मौका
औफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 27 मई तक बोली लगा सकेंगे।

इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 39 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹364-₹383 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹383 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,937 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 507 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,181 इन्वेस्ट करने होंगे।

कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी बुधवार (22 मई) को शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 267 अंक की बढ़त के साथ 74,221 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 68 अंक की तेजी रही। ये 22,597 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *