Five projects will change the picture of Ranchi in the new year | नए साल में पांच प्रोजेक्ट बदलेगी रांची की तस्वीर: 2 एलिवेटेड कॉरिडोर, रवींद्र भवन, लाइब्रेरी और सीवरेज प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात – Ranchi News

नए साल में पांच प्रोजेक्ट बदलेगी रांची की तस्वीर

नया साल राजधानी रांची के लिए बदलाव को साल साबित होगा। इस साल राजधानी रांची नए स्वरूप में नजर आने वाली है। रांची को राजधानी बने 24 साल हो गए हैं। इन सालों में शहर का काफी फैलाव हुआ है। आबादी लगभग दोगुनी हो गई। वाहनों की संख्या बेतहाशा बढ़ी। स्कूल-कॉलेज

.

नए साल में इस शहर को पांच बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर की सौगात मिलने जा रही है। इससे शहर की दिशा और दशा बदलने वाली है। इस साल रांची को 2 एलिवेटेड कॉरिडोर, रवींद्र भवन, लाइब्रेरी और सीवरेज प्रोजेक्ट की सौगात मिलेगी। सभी का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। आप भी देखिए कैसे इन प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने से हमारा जीवन आसान बनेगा।

सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर पूरा होने से 30 मिनट का सफर 5 मिनट में पूरा होगा

सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर पूरा होने से 30 मिनट का सफर 5 मिनट में पूरा होगा

सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर

सिरमटोली-मेकॉन एलिवेटेड कॉरिडोर का करीब 91 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जब यह पूरा हो जाएगा तब 30 मिनट का सफर 5 मिनट में पूरा हो सकेगा। 337 करोड़ की लागत से बन रहे 2.34 किमी लंबे फ्लाईओवर का काम फरवरी 2025 में पूरा होगा। मार्च से यह भी खुल जाएगा। रेलवे लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज का दो सेग्मेंट का काम बचा हुआ है, जो जनवरी में पूरा हो जाएगा। इस एलिवेटेड कॉरिडोर के खुलने से पीक ऑवर में रोजाना करीब 50 हजार वाहन सवारों के 25 मिनट बचेंगे। 15 मुहल्लों के एक लाख लोगों को सीधा फायदा होगा।

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एनएचएआई की ओर से कराया जा रहा है। मार्च 2025 में 2.75 किमी लंबे रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण पूरा होगा। अभी तक 82 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। किशोरी यादव चौक से नागाबाबा खटाल तक गर्डर के ऊपर सड़क की ढलाई का काम बाकी है।

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर से 60 हजार वाहन सवारों के बचेंगे 30 मिनट

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर से 60 हजार वाहन सवारों के बचेंगे 30 मिनट

पिस्कामोड़ से आईटीआई बस स्टैंड रूट में 14 पिलर में से 9 पिलर के ऊपर सड़क की ढलाई बाकी है। करीब 300 करोड़ रुपए से बन रहे इस एलिवेटेड कॉरिडोर के पूरा होने से रोजाना 60 हजार वाहन सवारों के 30 मिनट बचेंगे। सबसे बड़ी राहत इस रोड के दोनों ओर बसे 50 मुहल्लों के 2 लाख से अधिक लोगों को होगी।

रवींद्र भवन

कचहरी रोड में बन रहे रवींद्र भवन का करीब 91 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। 2017 में शुरू प्रोजेक्ट को अगले चार माह में पूरा किया जाएगा। 293 करोड़ के इस भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 1200 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, 1500 क्षमता वाला कम्युनिटी हॉल, 24 एसी रूम, जिम, फूड कोर्ट, लाइब्रेरी, म्यूजिकल रूम की व्यवस्था होगी। यहां डोरमेट्री में मेला भी लगाया जा सकेगा।

वर्ल्ड क्लास लाइब्रेरी

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा मोरहाबादी में राज्य की सबसे बड़ी लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। पांच तल्ले की इस लाइब्रेरी बिल्डिंग का करीब 50 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। लाइब्रेरी की अत्याधुनिक बिल्डिंग में 5000 स्टूडेंट्स एक ही छत के नीचे बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। जनरल रीडिंग रूम, पीरियोडिकल रीडिंग रूम, स्पेशल रीडिंग रूम आदि होंगे।

रवींद्र भवन में मिलेगी एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी

रवींद्र भवन में मिलेगी एक ही छत के नीचे कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी

सीवरेज प्रोजेक्ट

रांची के जोन वन के 9 वार्डों में सीवर लाइन बिछ रही है। इसका करीब 87 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। पिछले 10 वर्षों से यह प्रोजेक्ट चल रहा है। जून 2025 में पूरा होगा। इसके पूरा होने से 9 वार्डों के करीब 50 हजार घरों से सेप्टिक टैंक हट जाएगा। क्योंकि, टॉयलेट का पाइप सीधे सीवर लाइन से जुड़ेगा। फिलहाल बूटी मोड़ क्षेत्र के 200 घरों को सीवर लाइन से जोड़ दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *