Fitness check of passenger buses was done by organizing a camp, documents of five buses were incomplete | कैंप लगाकर यात्री बसों की फिटनेस जांच की, पांच बसों के कागजात अधूरे – Balrampur News


.

दो दिन तक यातायात व परिवहन विभाग ने बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाले वाहनों विशेष कैंप लगाकर सवारी गाड़ियों का विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

इससे साथ ही वाहन चालकों को वाहन के सभी जरूरी कागजात अपने साथ रखने की समझाइश दी। एसपी बलरामपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के मार्गदर्शन में यातायात व परिवहन विभाग की टीम ने सामंजस्य स्थापित कर यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम के साथ 20 से 22 जून तक बलरामपुर जिले मुख्यालय से होकर आने-जाने वाली यात्री सवारी गाड़ियों का न्यू बस स्टैंड बलरामपुर में विशेष कैंप लगाकर वाहनों का परमिट, इंश्योरेंस, फिटनेस, सर्टिफिकेट प्रदूषण सर्टिफिकेट, स्पीड गवर्नर सर्टिफिकेट, रेडियम स्टीकर, सीसीटीवी कैमरा, हेडलाइट हॉर्न व अन्य प्रकार के मानकों का यातायात बलरामपुर व परिवहन विभाग बलरामपुर द्वारा निरीक्षण किया। बताया गया कि कैंप के पहले दिन 30 बसों का फिटनेस चेक किया गया, जिनमें से 5 बस में दस्तावेज अधूरा पाए जाने पर 14300 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *