First World Meditation Day on 21 December, srisri ravi shankar, art of living | पहला वर्ल्ड मेडिटेशन डे 21 दिसंबर को: आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

21 दिसंबर को पहला विश्व ध्यान दिवस मनाया जाएगा। इस दिन आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधिक करेंगे। इस कार्यक्रम का शाम 8 बजे से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

भारत के स्थायी मिशन की ओर से न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर विश्व ध्यान दिवस कार्यक्रम होगा। वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर श्रीश्री ध्यान करने से कौन-कौन से लाभ होते हैं, इस बारे बताएंगे। ध्यान मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि ध्यान आत्मा को पोषित करता है, मन को शांत करता है और आधुनिक चुनौतियों का समाधान प्रदान करता है। इसलिए ध्यान के महत्व को संयुक्त राष्ट्र ने भी समझा है।

21 दिसंबर के कार्यक्रम में गुरु श्रीश्री रविशंकर के साथ एक वैश्विक ध्यान का आयोजन होगा, जिसे आर्ट ऑफ लिविंग की ऑफिशयल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।

गुरु श्रीश्री रविशंकर करीब 43 वर्षों से लोगों को ध्यान करने का महत्व बता रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में देश-दुनिया के कई लोगों ने ध्यान को अपनी दैनिक जीवन शैली का हिस्सा बनाया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *