First he beat his wife and then burnt her after pouring chemicals on her | पहले पत्नी को पीटा फिर केमिकल डालकर जलाया: मैनपुरी में पड़ोसी के घर गुझिया बनाने गई तो नशेड़ी पति ने दिखाई क्रूरता, 85% जली – Mainpuri News

आशीष कुमार | मैनपुरी17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
महिला का सैफई अस्पताल में चल रहा इलाज। - Dainik Bhaskar

महिला का सैफई अस्पताल में चल रहा इलाज।

मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। बुधवार शाम करीब 5 बजे प्रदीप कुमार दुबे ने अपनी पत्नी आरती (38) को पहले पीटा और फिर केमिकल डालकर जला दिया।

पड़ोसियों ने महिला की चीख-पुकार सुनकर आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी आरती को सैफई के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार आरती 80-85 प्रतिशत तक जल चुकी है। चिकित्सकों की टीम उसकी जान बचाने में जुटी है।

पड़ोसी के घर गुझिया बनाने गई तो नशेड़ी पति हो गया क्रोधित।

पड़ोसी के घर गुझिया बनाने गई तो नशेड़ी पति हो गया क्रोधित।

पीड़िता के भाई पुनीत शुक्ला ने बताया कि 20 साल पहले आरती की शादी प्रदीप से हुई थी। शादी के बाद से ही पति शराब पीने लगा और रोज मारपीट करता था। घटना वाले दिन आरती पड़ोसी के घर होली की गुजिया बनाने गई थी, जिससे पति नाराज हो गया।

घटना के बाद आरोपी पति और उसके परिवार के सदस्य फरार हो गए। तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचकर महिला का मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज किया। आरती ने पति और ससुराल पक्ष पर जलाने का आरोप लगाया है।

पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलते ही जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *