Firing on two friends in broad daylight, one got shot | भोपाल में दो दोस्तों को घेरकर फायरिंग, चाकू मारे: एक युवक के हाथ में लगी गोली, सिर में गहरे घाव; 4 बदमाशों ने हमला किया – Bhopal News

भोपाल में दो दोस्तों को घेरकर चार बदमाशों ने फायरिंग की और चाकू से गंभीर वार किए। घटना ऐशबाग इलाके में शनिवार रात 11.30 बजे की है। एक युवक के हाथ में गोली लगी है। सिर पर भी चाकू का घाव है। दोनों युवक को हमीदिया अस्पताल लाया गया है।

.

ऐशबाग के जनता क्वार्टर में रहने वाले नफीस राजा (25) ने बताया कि वह मार्बल कटिंग का काम करता है। दिलकुश बाग में एक दोस्त रहता है। उससे मिनले के लिए दोस्त तंजीन के साथ मोपेड से जा रहा था। सोनिया कॉलोनी की तरफ जाते समय चार बदमाशों ने अपनी दो बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया।

किसी और से झगड़ रहे थे, उसका साथी समझकर टूट पड़े

कुछ समझ पाते, इसके पहले एक बदमाश ने कट्‌टा निकाल कर फायर कर दिया। गोली बाएं हाथ की कोहनी में लगी है। इसके बाद दूसरे बदमाश ने सिर पर चाकू से वार कर दिया। बदमाशों ने तंजीन पर भी चाकू से वार किए हैं।नफीस के मुताबिक, बदमाशों का मौके पर किसी और से विवाद चल रहा था। उन्होंने समझा कि हम लोग उनके साथी हैं। इसी शक में हमला कर दिया।

घायलों को हमीदिया अस्पताल लाया गया है।

घायलों को हमीदिया अस्पताल लाया गया है।

आदतन अपराधी हैं चारों आरोपी हमला करने का आरोप अरबाज, अरमान इक्का, अमन केला और फराज पर लगे हैं। सभी के खिलाफ ऐशबाग सहित अन्य थानों में कई आपराधिक केस दर्ज हैं। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। घेराबंदी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *