पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के पेठिया बाजार में शनिवार की रात अपराधियों ने छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार यादव उर्फ दही गोप को गोली मार दी। करीब 5 गोली लगने से वे गंभीर तौर पर जख्मी हो गए हैं। वहीं, साथ रहे विकास कुमार उर्फ गोरख राय को ए
.
7 खोखा बरामद
वहां से चिंताजनक हालत को देखते हुए रंजीत को रेफर किया गया। पटना के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि, गोरख राय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से 7 खोखा बरामद किया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोग।
लोगों को उतार घर जा रहे थे
दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह, दानापुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गए हैं। पेठिया बाजार के रहने वाले रंजीत कुमार शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पेठिया बाजार में अपनी कार से चार लोगों को उतार कर घर जा रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने आवाज देकर बुलाया, वहां जाते ही अपराधियों ने रंजीत को सिर, पेट समेत अन्य जगहों पर 4-5 गोली मार दी। ख़ून से लथपथ होकर वहीं गिर गए।
रंजीत को बचाने गये विकास उर्फ गोरख को भी अपराधियों ने एक गोली मार दी। इससे वह वहीं गिर पड़ा। गोली लगने के बाद करीब पंद्रह मिनट तक सड़क किनारे खून से लथपथ दोनों सड़क पर गिरे रहे। अपराधियों ने करीब 6 राउंड फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर पास में श्राद्ध भोज में भी अफरातफरी मच गई।
परिजनों ने कुछ भी बोलने से किया इनकार
स्थानीय लोग और मृतक के परिजन अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे है। एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि गोलीबारी में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप को 4 गोली लगी है। इससे गंभीर रूप से जख्मी हैं। इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसके साथ रहे विकास कुमार उर्फ गोरख राय को गोली लगने से मौत हो गई है।
घटनास्थल पर बिखरे खोखे।
पोठिया बाजार में तनाव व्याप्त
मृतक गोरख पेठिया बाजार निवासी लाल बाबू राय के पुत्र हैं। घटना के बाद पेठिया बाजार में तनाव व्याप्त है। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। एएसपी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाला जा रहा है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जिससे अपराधियों की पहचान किया जा सके।