Firing on a patient who came for treatment in Meerut | मेरठ में इलाज कराने आए मरीज पर फायरिंग: 4 लोगों ने डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर – Meerut News


पब्लिक ने आरोपियो ंको जमकर पीटा

मेरठ में शुक्रवार रात एक बड़ी घटना हुई है। यहां लोहिया नगर थाना क्षेत्र के मदरसे वाली गली जाकिर कालोनी में डॉक्टर के यहां इलाज कराने आए मरीज को गोली मार दी है। मरीज की हालत गंभीर है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर थाना पुलिस पहुंची

.

बच्चे को दवा दिलाने लाया था अय़यूब

बताया जा रहा है गली नंबर 18 लक्खीपुरा निवासी अय्यूब अपने छोटे से बच्चे को लेकर डॉक्टर के यहां दिखाने गए थे। अय्यूब शुक्रवार रात को डॉ. एमडी अहमद को यहां दवा लेने गया था। तभी 4 युवक शोएब, इमरान, इसरार, आकिब चारों क्लीनिक में अंदर घुस गए। इन लोगों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि फायरिंग डॉक्टर पर करना था लेकिन गलती से अय़यूब को लग गई। गोली अय्यूब के पेट में लगी है। गोली लगते ही अय्यूब जमीन पर गिर गया। वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई।

फायरिंग की आवाज सुनकर 2 मिनट में बाजार बंद

आसपास के दुकानदारों ने भी जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी तो हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने फौरन शटर डालकर दुकानें बंद कर दी, दो मिनट में पूरा बाजार बंद हो गया। वहीं हमलावर मौके से भागने लगे। तभी जनता ने दौड़कर आरोपियों को पकड़ा। इसमें दो आरोपी इमरान और आकिब को पब्लिक ने पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। अन्य दो आरोपी भाग गए। मौके पर सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल अय़यूब को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *