Firing in Mota Singh Nagar before elections; 2 people of Pancham Gang injured, Binny Gujjar gang’s Baba accused | चुनाव से पहले मोता सिंह नगर में फायरिंग; पंचम गैंग के 2 लोग जख्मी, बिन्नी गुज्जर गैंग के बाबा पर आरोप – Jalandhar News

मोता सिंह नगर में शाम करीब पांच बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब फायरिंग हो गई। फायरिंग में दो युवक जख्मी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायरिंग का आरोप बिन्नी गुज्जर गैंग से जुड़े के रहने वाले गुरविंदर सिंह बाबा और

.

देर रात पुलिस ने बाबा, जोगा और शिवम के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में रेड कर रही है। बाबा और जोगा गुंडे बताए गए हैं। बाबा के तार जेल में बंद बिन्नी गुज्जर गैंग जुड़े हैं। उसकी पंचम गैंग से पहले से दुश्मनी चल रही है। हालांकि पंचम विदेश जा चुका है। मामले की जांच में जुटी पुलिस व क्राइम सीन से मिली तलवार। जांच में सामने आया है कि कर्ण व हनी रिकवरी करते हैं। उनका एक माह पहले इसी को लेकर शिवम से विवाद हुआ था। कर्ण ने पुलिस को बताया कि विवाद को खत्म करने के लिए शिवम ने घर बुलाया था। उन्हें पता ही नहीं था कि उन पर अटैक होगा। वह दोस्त हनी संग गया था। वह शिवम के संग बैठा था।

इस दौरान गुरविंदर बाबा और जोगा आ धमके। उनके साथ और भी साथी होंगे। बाबा ने आते ही फायरिंग कर दी। वह जान बचाकर भागने लगा, मगर बाबा ने सीधी गोलियां चला दी। इसलिए वह और उसका दोस्त जख्मी हो गए। एक हमलावर ने तलवार से हनी पर अटैक किया। उसने हाथ से तलवार पकड़ने की कोशिश की। कर्ण ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत राजीनामे के नाम पर उन की जान लेने की कोशिश की गई है। कर्णवीर के पेट, बाजू और हनी के जांघ पर गोली व हाथ पर तलवार लगी।

बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले पंचम ने अपनी गैंग के साथ मिलकर बाबा पर अटैक कर उसके सिर फोड़ दिया। तब से बाबा पंचम गैंग पर अटैक करने की कोशिश कर रहा था। उधर, चौकी बस अड्डा के इंचार्ज मेजर सिंह का कहना है कि फायरिंग में पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। सिटी की पॉश कॉलोनी मोता सिंह नगर में शाम करीब पांच बजे एकाएक 6 गोलियां चलने से दहशत फैल गई। जब तक पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची आरोपी भाग चुके थे। क्राइम सीन से एक तलवार और 4 खोल बरामद किए गए हैं। फायरिंग में बैंक एन्क्लेव के रहने वाले कर्णवीर सिंह के बाजी और पेट के पास एक-एक गोली लगी है तो हनी चाहल वासी मॉडल टाउन के दाईं जांघ में गोली तो बाएं हाथ में तलवार लगी है। दोनों को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिर प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *