firing in Jamshedpur was planned from Hotwar jail | होटवार जेल से प्लानिंग कर करवाई थी जमशेदपुर में फायरिंग: गोलमुरी फर्नीचर शोरूम और बिरसानगर कोचिंग सेंटर पर चलाई थी गोली, दो गिरफ्तार – Jamshedpur (East Singhbhum) News


सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह, जेल में बंद सोनू सिंह का भाई है।

जमशेदपुर में 9 सितंबर को गोलमुरी फर्नीचर शोरूम और बिरसानगर कोचिंग सेंटर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि होटवार जेल में बंद दो सजायाफ्ता अपराधियों ने इन घटनाओं की साजिश रची थी।

.

पकड़े गए आरोपियों में बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी जे. राहुल और राहुल कुमार सिंह शामिल हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल देसी कट्टा, चार गोलियां और चोरी की बाइक बरामद की है।

जेल से संचालित हो रहा गैंग

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी कि यह फायरिंग की घटनाएं 9 सितंबर को बिरसानगर के एचबीसीएसआई कोचिंग सेंटर और 13 अक्टूबर को गोलमुरी के शर्मा फर्नीचर शोरूम के बाहर हुई थीं। जांच में खुलासा हुआ कि होटवार जेल में बंद दो सजायाफ्ता अपराधी हीरा हत्याकांड के दोषी प्रकाश मिश्रा और उपेंद्र सिंह हत्याकांड के दोषी सोनू सिंह ने इन घटनाओं की साजिश रची थी।

रंगदारी मांगने के लिए बनाई काल्पनिक पहचान

सोनू सिंह जेल में रहते हुए कारोबारियों से नयन सिंह नाम के एक काल्पनिक किरदार के जरिए रंगदारी मांगता था। रंगदारी देने से इनकार करने पर फायरिंग की गई। गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह, सोनू सिंह का भाई है और जेल में बंद सोनू तक मोबाइल और सीम पहुंचाने का काम करता था।

चोरी की बाइक का इस्तेमाल

घटना में उपयोग की गई बाइक 16 अगस्त को साकची के संजय मार्केट से चोरी की गई थी। पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *