Firing due to rivalry in Jaitaran near Pali district, 3 injured | जैतारण में रंजिश के चलते फायरिंग, 3 घायल: युवक का किडनेप कर ले गए, बचाने आए युवकों पर किया फायर – Pali (Marwar) News

जैतारण थाना क्षेत्र के निम्बोल सीमेंट फैक्ट्री के बाहर पड़ा घायल। जिसे बाद में हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया।

रंजिश के चलते एक युवक का दो गाड़ियों में आए कुछ युवकों ने शुक्रवार रात को अपहरण कर लिया। आरोप है कि उसे फैक्ट्री में ले जाकर पीटा। बचाने आए उसके भाईयों पर फायरिंग की। जिसमें छर्रे लगने से दो युवक घायल हो गए। फायरिंग में घायल दोनों युवकों का जोधपुर में

.

फायरिंग में घायल युवक को संभालते हुए उसके परिजन।

फायरिंग में घायल युवक को संभालते हुए उसके परिजन।

जैतारण थाने के SHO रामकिशन ने बताया कि घटना को निंबोल निवासी जावेद हुसैन पुत्र अब्दुल सत्तार ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह अपना ढाबा बंदकर घर के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान दो गाड़ियों में 8-10 जने जिसमें सीमेंट फैक्ट्री का मुख्य सुरक्षा गार्ड सत्यनारायण मीणा भी शामिल था। आरोप है कि मारपीट कर उसे गाड़ी में डालकर निम्बोल की सीमेंट फैक्ट्री के अंदर ले गए और मारपीट की। बाद में इसकी जानकारी मेरा भाई टीपू सुल्तान और हैदर अली पुलिस को लेकर निम्बोल फैक्ट्री पहुंचे। और उसे छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन सत्यनारायण मीणा और उसके साथियों ने 12 बोर राइफल से फायरिंग की। जिसके छर्रे उसके भाई टीपू सुल्तान और हैदर अली को लेकर जिससे वह घायल हो गया। बाद में जैतारण थाना पुलिस दोनों को इलाज के लिए जैतारण हॉस्पिटल ले गई। हालत गंभीर होने पर वहां से दोनों को जोधपुर रेफर किया गया। वही फैक्ट्री के मुख्य सुरक्षा गार्ड सत्यनारायण मीणा ने भी थाने में रिपोर्ट दी। जिनमें जानलेवा हमला करने और फैक्ट्री में जबरदस्ती घुसने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है।

घटना के बाद जैतारण थाना क्षेत्र के निम्बोल सीमेंट फैक्ट्री के बाहर लगी भीड़ और तैनात पुलिसकर्मी।

घटना के बाद जैतारण थाना क्षेत्र के निम्बोल सीमेंट फैक्ट्री के बाहर लगी भीड़ और तैनात पुलिसकर्मी।

घटना का वीडियो भी आया सामने घटना को लेकर दो वीडियो भी सामने आए है। जिसमें फैक्ट्री के निकट दो घायल पड़े है और उनकी बॉडी में बंदूक के छर्रे लगे हुए है। फायरिंग करने का आरोप फैक्ट्री के मुख्य सुरक्षा सत्यनारायण मीणा पर रिपोर्ट में लगाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *