लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र स्थित फूलबसिया रेलवे कोयला साइडिंग शनिवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट और आग की लपटों से दहल उठा। रात करीब 9:30 बजे चार अज्ञात अपराधियों ने साइडिंग में धावा बोला और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक हाईवा में आग लगा दी।
.

अपराधियों द्वारा जलाया गया हाइवा ट्रक
पूरे इलाके में फैली दहशत
फायरिंग और आगजनी की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। घटना के वक्त साइडिंग पर मौजूद ट्रांसपोर्टर, हाईवा मालिक और मजदूर जान बचाकर भागे। वहीं, एक अन्य हाईवा को भी नुकसान पहुंचा है। मौके से पुलिस ने सात खोखा बरामद किया है, जिनमें से दो जिंदा कारतूस हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी लगातार फायरिंग कर रहे थे और पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
राहुल दुबे गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली है। गैंग की ओर से एक पर्चा और फेसबुक पोस्ट के जरिए इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है। पोस्ट में बालूमाथ, चतरा और लातेहार में कोयला व्यवसाय कर रहे लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर बिना ‘मैनेज’ किए कारोबार किया गया तो खोपड़ी खोल दी जाएगी।

फेसबुक पोस्ट लिख कर दी खुली धमकी
फेसबुक पोस्ट में कोयला व्यवसायी सह भाजपा नेता चेतलाल रामदास, सुशांत सिंह राजपूत और रामस्वरूप पांडे को सीधे तौर पर धमकी दी गई है। चेतलाल रामदास को परिवार सहित गोली मारने तक की धमकी दी गई है। व्यवसाय बंद करने की चेतावनी भी दी गई है।
गैंग ने ली जिम्मेदारी पर क्षेत्र में वर्चस्व नहीं
बरियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि भले ही राहुल दुबे गैंग ने जिम्मेदारी ली हो, लेकिन इस क्षेत्र में उसका कोई जनाधार नहीं है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।