Fireworks worth Rs 52 lakhs traded in Charama of Kanker | कांकेर के चारामा में 52 लाख के पटाखों का कारोबार: इस दिवाली 44 अस्थाई लाइसेंस दिए गए; लोगों ने जमकर की खरीदारी – Kanker News


कांकेर जिले के चारामा नगर पंचायत में मंडी प्रांगण में पटाखों की दुकानों से सजी हुई है। ग्राहकों भीड़ दुकानों में देखने को मिल रही है। पिछले साल की तुलना मे यहां 20 रुपए से लेकर 2000 तक के पटाखे मिल रहे हैं। इस साल अस्थाई लाइसेंस की संख्या बढ़कर 44 हो

.

जानकारी के मुताबिक व्यापारियों द्वारा 70 लाख रुपए के पटाखों की खरीदी की गई है। पटाखा संघ के अध्यक्ष कुमार देवांगन ने बताया इस वर्ष भी 52 लाख रुपए तक कारोबार हुआ। मंडी प्रांगण के लगभग 2 एकड़ मैदान में 150 लंबाई और 140 चौड़ाई वर्ग फीट में दुकान लगाई गई है।

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

SDM ने बताया कि 44 लाइसेंस जारी किया गया है। जिसमें 100 किलो ग्राम बारूद दायरे के अनुसार एक अस्थाई लाइसेंस स्टॉक रख सकता है। इससे ज्यादा यदि किसी के पास पटाखे पाए जाने पर कार्रवाई करने निर्देश दिए गए हैं।

गांवों में बिना लाइसेंस पटाखों की दुकान

गांव-गांव में चिल्लर दुकानदार पटाखे खरीद कर बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने का काम करते हैं। वहीं अस्थायी लाइसेंसधारियों को भी पटाखों को गांव मोहल्ले से दूर रखने की हिदायत अधिकारी कर्मचारियों ने दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *