Fire started coming out from borewell in Surajpur | सूरजपुर में बोरवेल से निकलने लगी आग VIDEO: लपटों ने गीले बोरे को भी जलाया, सहमे ग्रामीण; वीडियो वायरल – Surajpur News


सूरजपुर में बोरवेल से निकल रही आग की लपटें।

सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी में एक ग्रामीण के खेत में रविवार को बोरवेल लगाने के लिए कराए गए बोर से आग निकलने लगी। आग की लपटें देख ग्रामीण सहमे हुए हैं। रविवार को ही बोर का काम पूरा हुआ। घटना का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट क

.

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित भैयाथान ब्लॉक के ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी गांव में एक किसान के खेत में बोरवेल का काम शनिवार को शुरू किया गया था। रविवार को बोर का काम पूरा हो गया। बोरवेल मशीन काम पूरा करने के बाद वापस चली गई।

निकलने लगी आग की लपटें, सहमें ग्रामीण

बोरवेल से काम पूरा होने के कुछ देर बाद ही आग की लपटें निकलने लगीं। इससे ग्रामीण सहम गए। आग की लपट पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने बोरवेल के पाइप पर एक गीला बोरा भी डाला, लेकिन आग की लपटों ने बोरे को भी जला दिया।

नेचुरल गैस निकलने की आशंका

सूरजपुर के साथ बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र तक कोयले का अकूत भंडार है। बलरामपुर के वाड्रफनगर इलाके में नेचुरल गैस की भी खोज हो चुकी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग नेचुरल गैस के कारण बोरवेल से निकल रही है। संभवतः बोर नेचुरल गैस के पैच तक पहुंच गई है।

मामले की सूचना प्रशासनिक अमले को भी दी गई है। देर शाम तक मौके पर बड़ी संख्या में लोग कौतूहलवश पहुंचे थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *